Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव का सियासी गणित, जानिए NDA-INDIA में किसका पलड़ा भारी?

उपराष्ट्रपति चुनाव का सियासी गणित, जानिए NDA-INDIA में किसका पलड़ा भारी?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद सभी के मन में एक ही सवाल था कि अगले उपराष्ट्रपति कौन होंगे? लेकिन अब बहुत ही जल्द यह इंतजार भी खत्म होने वाला है। सत्ताधारी गठबंधन एनडीए (NDA) ने इस पद के लिए अपनी ओर से कैंडिडेट का एलान कर दिया है। एनडीए ने महाराष्ट्र के राजय्पाल सीपी राधाकृष्ण के नाम पर मुहर लगाई है। तो दूसरी ओर विपक्ष गठबंधन INDIA ने उच्चमत न्यायालय के पूर्व जज और गोवा के पूर्व लोकायुक्त बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार घोषित किया है। तो चलिए जानते हैं चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवारों को कितने वोटों की जरूरत होगी और इस वक्त लोकसभा और राज्यसभा में कितने सांसद हैं?

उपराष्ट्रपति बनने के लिए कितने मत की जरूरत?

उपराष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत हासिल करने की जरूरत होती है। इस पद के लिए चुनाव निर्वाचक मंडल की ओर से सीक्रेट वोटिंग के जरिए करवाए जाते हैं। इस प्रक्रिया में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद हिस्सा लेते हैं। याद रखने वाली बात यह है कि कोई भी सांसद किसी एक उम्मीदवार को सीधे तौर पर वोट नहीं कर सकता है। इसके बजाय वह अपनी पसंद की प्राथमिकता के हिसाब से वोट देते हैं। यानि सांसदों को जो कैंडिडेट उपराष्ट्रपति बनने के लिए सबसे ज्यादा उचित लगते हैं उनके नाम सीरियल वाइज रखे जाते हैं।

लोकसभा में किसके पास कितनी सीट?

मौजूदा समय में लोकसभा में कुल 542 सांसद हैं। एनडीए के 293 और INDIA के 249 सांसद हैं।

राज्यसभा में किसके पास कितनी सीट?

राज्यसभा की बात करें तो यहां कुल 240 सांसद हैं। सरकार के साथ 134 और विपक्ष के साथ 106 सांसद हैं।

बहुमत के लिए कितने मत अनिवार्य?

उपराष्ट्रपति चुनाव में बहुमत हासिल करने के लिए 392 सांसदों का समर्थन जरूरी होगा। आपको बता दें कि, उम्मीदवार के तौर पर नाम दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त यानि कल है। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 25 अगस्त है। वोटिंग और वोट काउंटिंग के लिए 9 सितंबर की तारीख चुनी गई है।

कौन-कौन उपराष्ट्रपति बन सकता है?

  • उपराष्ट्रपति बनने के लिए भारतीय होना अनिवार्य है
  • उम्र 35 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए
  • उपराष्ट्रपति बनने के लिए कोई सरकारी नौकरीऔर लाभ देने वाला पद नहीं होना
  • राज्यसभा का सदस्य बनने की योग्यता होनी चाहिए

Created On :   20 Aug 2025 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story