मानसून सत्र: अब हर कोई 'वोटचोरी' कह रहा है और यह वास्तविकता है, बिहार का प्रतिरोध आ रहा है, पूरे देश का प्रतिरोध आएगा-राहुल गांधी

- वोट चोरी भारत माता पर आक्रमण है -राहुल गांधी
- बिहार में INDIA ब्लॉक की यात्रा की, प्रतिक्रिया बहुत अच्छी
- वोटर अधिकार यात्रा का आज चौथा दिन
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा बिहार में INDIA ब्लॉक की यात्रा की, प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है। बिहार में अब हर कोई 'वोटचोरी' कह रहा है और यह वास्तविकता है। बिहार का प्रतिरोध आ रहा है। पूरे देश का प्रतिरोध आएगा।
बिहार एसआईआर को लेकर सत्ता पक्ष और चुनाव आयोग के खिलाफ विपक्ष का आक्रामक रुख थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने बिहार में 17 अगस्त से मतदाता अधिकार यात्रा शुरू की। 31 अगस्त को यात्रा में विराम रहेगा। जबकि 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की एक बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा।
राहुल गांधी यात्रा को जनांदोलन बता रहे है और युवाओं, मजदूरों और किसानों से इसमें शामिल होने की अपील की है। उनका कहना है कि यह यात्रा वोट की चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई है, जिसका मकसद हर नागरिक के वोट के अधिकार को सुनिश्चित करना है। राहुल गांधी का एसआईआर को लेकर कहना है कि वोट चोरी भारत माता पर आक्रमण है - बिहार की जनता ये होने नहीं देगी।
Created On :   20 Aug 2025 2:02 PM IST