उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजदूगी में नामांकन दाखिल किया

एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजदूगी में नामांकन दाखिल किया
  • उपराष्ट्रपति चुनाव में अब आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु की वर्चस्व की लड़ाई
  • दक्षिण भारत से दोनों ही उम्मीदवार
  • क्षेत्रीय और गठबंधन धर्म के संकट में TDP

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजदूगी में भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया। वो नामांकन करने के लिए संसद भवन पहुंचे। एनडीए से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था। इंडिया के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश से हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव को अब आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु की वर्चस्व की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा है।

एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। एनडीए के सभी नेता नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया में शामिल होंगे।

विपक्ष के इंडिया गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी उम्मीदवार है। सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला अब एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा। रेड्डी कल नामांकन दाखिल करेंगे। रेड्डी बनाम राधाकृष्णन दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से होने के चलते उपराष्ट्रपति पद का चुनाव दिलचस्प हो गया हैं।

बी. सुदर्शन रेड्डी भारत के सबसे प्रतिष्ठित न्यायविदों में से एक हैं। उन्होंने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के लिए लगातार काम किया है। वे इस दौरान आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज, गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में काम कर चुके हैं। वो गोवा के पहले लोकायुक्त भी रह चुके हैं। 8 जुलाई 1946 को आंध्र प्रदेश के रंगा रेड्डी जिले के अकुला मायलारम गांव में जन्में बी. सुदर्शन रेड्डी किसान परिवार से आते हैं।

Created On :   20 Aug 2025 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story