इटावा में बारिश के कारण दो अलग-अलग जगह दीवार गिरने से छह लोगों की मौत

Due to rain in Etawah, six people died due to wall collapse at two different places
इटावा में बारिश के कारण दो अलग-अलग जगह दीवार गिरने से छह लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश इटावा में बारिश के कारण दो अलग-अलग जगह दीवार गिरने से छह लोगों की मौत
हाईलाइट
  • स्कूलों को 3 दिन के लिए बंद

डिजिटल डेस्क, इटावा। यूपी के इटावा में देर रात से लगातार हो रही बारिश के चलते दीवार गिरने से अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत हो गई।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पहला हादसा सिविल लाइन इलाके में हुआ, जहां बारिश के कारण घर की दीवार गिरने से टीनशेड के नीचे दादी के साथ सो रहे चार बच्चों की मौत हो गई।

दूसरा हादसा थाना इकदिल के ग्राम कृपालपुर का है यहां भी कच्ची दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। जिलाधिकारी अवनीश राय एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने मौके का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि चंद्रपुरा में बच्चों के स्वजन को शासन की ओर से स्वीकृत सहायता प्रदान की जाएगी। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जाकारी के अनुसार जनपद के सभी स्कूलों को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है 24 सितंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   22 Sep 2022 4:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story