सुरक्षा जांच के चलते दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर ट्रैफिक जाम जैसी नौबत
- सुरक्षा जांच के चलते दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर ट्रैफिक जाम जैसी नौबत
गुरुग्राम, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्र की कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए किसानों के दिल्ली चलो मार्च के मद्देनजर, राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर वाहन चेकिंग तेज कर दी। नतीजतन, ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति हो गई।
इसकी बानगी सबसे ज्यादा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर देखेन को मिली और लगभग 2 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारें देखी गईं।
राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस ने सीमा पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं और दिल्ली में प्रवेश करने वाले यातायात के लिए केवल दो लेन खोली गई हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शनकारी किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा भी भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
बिलासपुर चौक, पंचगांव चौक, गुरुग्राम-तोराऊ चेक पॉइंट, गुरुग्राम-मेवात और सिरहौल में दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
गुरुग्राम जिला प्रशासन और पुलिस इस बात से सावधान हैं कि हरियाणा की खाप पंचायतों के साथ गुरुग्राम, राजस्थान, मेवात के किसान राष्ट्रीय राजधानी की ओर कूच करने के विरोध प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं।
वीएवी/एसजीके
Created On :   1 Dec 2020 4:01 PM IST