पश्चिमी विक्षोभ के चलते साल के पहले सप्ताह में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना

Due to western disturbance, there is a possibility of heavy rain and snowfall in the first week of the year
पश्चिमी विक्षोभ के चलते साल के पहले सप्ताह में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना
जम्मू-कश्मीर पश्चिमी विक्षोभ के चलते साल के पहले सप्ताह में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर
  • लद्दाख में रात के तापमान में सुधार
  • घाटी में गिरता तापमान

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सोमवार को रात के तापमान में सुधार हुआ है, जबकि मौसम विभाग ने 5 से 6 जनवरी के बीच मध्यम से भारी बारिश/बर्फबारी होने का अनुमान लगाया है। यह जानकारी मौसम विभाग के एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने कहा एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में (डब्ल्यूडी) 5 से 6 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मध्यम से भारी बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है। श्रीनगर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में शून्य से 3.0 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 5.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

इसके अलावा द्रास न्यूनतम तापमान शून्य से 16.1 डिग्री नीचे, लेह में शून्य से 9.9 डिग्री नीचे और कारगिल में शून्य से 10.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री, कटरा में 7.8, बटोटे में 3.1, बनिहाल में 3.6 और भद्रवाह में 0.7 डिग्री दर्ज किया गया।

 

(आईएएनएस)

Created On :   3 Jan 2022 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story