नीट परीक्षा के दौरान छात्राओं के इनरवियर निकलवाना पड़ा भारी, पांच महिलाएं गिरफ्तार, राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया था संज्ञान

नीट परीक्षा के दौरान छात्राओं के इनरवियर निकलवाना पड़ा भारी, पांच महिलाएं गिरफ्तार, राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया था संज्ञान
नीट परीक्षा-2022 नीट परीक्षा के दौरान छात्राओं के इनरवियर निकलवाना पड़ा भारी, पांच महिलाएं गिरफ्तार, राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया था संज्ञान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल में नीट परीक्षा के दौरान एक हैरान करने वाली खबर आने के बाद 5 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि परीक्षा के दौरान छात्राओं के इनरवियर निकलवा दिया गया था। जिसके बाद देशभर कई हिस्सों में लोगों ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अध्यक्ष को पत्र लिखा। जिसमें अपने स्तर पर स्वतंत्र जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को कहा गया। एनटीए ने मामले में एक फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी का गठन कर दी है।

महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा पत्र

राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक को भी पत्र लिखकर जांच के आदेश दिए हैं। आयोग ने डीजीपी को तीन दिन के भीतर निष्पक्ष जांच कराकर आरोपी पाए जाने की स्थिति में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

हालांकि राज्य पुलिस पहले ही एक 17 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक आईपीसी की धारा 354 व 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। PTI के मुताबिक, देर रात केरल पुलिस ने बताया कि सेंटर पर छात्राओं के कपड़े उतरवाने वालीं 5 महिला कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

केरल में जमकर हुए विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन

छात्राओं के इनरवियर उतरवारने की घटना को लेकर दक्षिणी केरल में चल रहा विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने कोल्लम जिले के अयूर में उस शिक्षण संस्थान में तोड़फोड़ कर दी। जहां पर लड़कियों को इनवियर उतारने के लिए मजबूर किया गया था।

Created On :   19 July 2022 7:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story