- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Dussehra: Path Sanchlan March of RSS, veteran leaders joined the headquarters
दैनिक भास्कर हिंदी: दशहरा: RSS के पथ संचलन मार्च में भागवत ने की मोदी सरकार की जमकर तारीफ
हाईलाइट
- विजयादशमी के मौके पर RSS के पथ संचलन मार्च का आयोजन
- मुख्य अतिथि के तौर पर HCL के संस्थापक शिव नादर उपस्थित
- महाराष्ट्र CM फडणवीस के साथ रिटायर्ड जनरल वीके सिंह और नितिन गडकरी भी मौजूद
डिजिटल डेस्क नागपुर। देश भर में आज (मंगलवार) 'असत्य पर सत्य की जीत' का दशहरा पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा भी पथ संचलन मार्च का आयोजन किया गया। RSS प्रमुख मोहन भागवत के नेतृत्व में आयोजित हो रहे इस पथ संचलन मार्ग कार्यक्रम में पद्म भूषण से सम्मानित और HCL के संस्थापक शिव नादर (Shiv Nadar) मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। वहीं महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, रिटायर्ड जनरल वीके सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Maharashtra: RSS Chief Mohan Bhagwat, Maharashtra CM Devendra Fadnavis, Union Ministers Nitin Gadkari & General (retd.) VK Singh at an event organised by RSS in Nagpur on the occasion of #VijayaDashami. HCL founder Shiv Nadar is the chief guest at the event. pic.twitter.com/52NuwAkTC4
— ANI (@ANI) October 8, 2019
कार्यक्रम के दौरान RSS प्रमुख मोहन भागवत ने अपने संबोधन में मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 'मोदी सरकार ने कई साहसिक फैसले लिये है। जिस कारण जनता ने सरकार पर भरोसा जताया है।' उन्होंने कहा कि 'देश में कई सराहनीय परिवर्तन भी हुए हैं लेकिन कुछ लोंगो को यह बदलाव पसंद नहीं आ रहा है।' उन्होंने सरकार के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले की प्रशंसा करते हुए बताया कि 'सेना का मनोबल बढ़ा है और देश अब पहले से भी ज्यादा सुरक्षित है।'
RSS Chief Mohan Bhagwat in Nagpur: Branding some incidents of social violence as lynching are actually meant to defame our country, Hindu society & create fear among some communities. #Maharashtra pic.twitter.com/eSP9BlJnMb
— ANI (@ANI) October 8, 2019
RSS Chief Mohan Bhagwat in Nagpur: In such incidents, RSS members do not get involved rather they try to stop it. Par iss sabko ko tarah tarah se pesh karke, use jhagda banane ka kaam chal raha hai. Ek shadyantra chal raha hai, yeh sabko samajhna chaiye. #Maharashtra https://t.co/TBuKHRxr2n
— ANI (@ANI) October 8, 2019
भागवत ने मॉब लिंचिंग पर चर्चा करते हुए कहा कि 'ऐसी घटनाओं को रोकना हर किसी की जिम्मेदारी है। लिंचिंग की आड़ में देश और हिन्दू समाज का नाम बदनाम करने के साथ कुछ समुदायों के बीच भय पैदा किया जा रहा है।' उन्होंने कहा कि 'देश की पहचान उदारता है, लिंचिंग नहीं।' अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 'लिंचिंग जैसी घटनाओं से संघ का कुछ भी लेना-देना नहीं है लेकिन इस सबको तरह-तरह से पेश करके उसे झगड़ा बनाने का काम चल रहा है। एक षडयंत्र चल रहा है, यह सभी को समझना चाहिए।' साथ ही भागवत ने अपने संबोधन में बताया कि चंद्रयान-2 ने विश्वभर में भारत का मान बढ़ाया है।
डॉ. हेडगेवार ने रखी थी RSS की नींव
50 हजार से भी ज्यादा शाखाओं वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार द्वारा 27 सितंबर 1925 को की गई थी। उन्होंने मुंबई में मोहिते के बाड़े नाम की एक जगह में RSS की नींव रखी थी। उस समय इस संघ में महज 5 ही स्वयंसेवक थे। बता दें कि जिस दिन (27 सितंबर 1925) RSS की स्थापना की गई थी, उस दिन दशहरा था। यही कारण है कि स्वयंसेवकों द्वारा इसी दिन RSS का स्थापना दिवस मनाया जाता है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: फडणवीस की शिकायत लेकर चुनाव कार्यालय पहुंचे आशिष, गोटे कांग्रेस-राकांपा गठबंधन में हुए शामिल
दैनिक भास्कर हिंदी: दशहरा: फ्रांस देखेगा शस्त्र पूजा, राजनाथ लाएंगे पहला राफेल
दैनिक भास्कर हिंदी: Bhaskar Original : पूज्य गांधीजी को हमें अपने आचरण में उतारना चाहिए - संघ प्रमुख मोहन भागवत
दैनिक भास्कर हिंदी: सितंबर में होगी BJP-RSS की समन्वय बैठक, मोहन भागवत-जेपी नड्डा होंगे शामिल
दैनिक भास्कर हिंदी: मोहन भागवत समेत RSS के कई नेताओं ने Twitter पर मारी एंट्री