कर्नाटक की 15 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 9 दिसंबर को होगी वोटिंग

EC reschedules bypolls for 15 seats in Karnataka, voting on December 5
कर्नाटक की 15 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 9 दिसंबर को होगी वोटिंग
कर्नाटक की 15 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 9 दिसंबर को होगी वोटिंग
हाईलाइट
  • कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव की नई तारीखों का ऐलान कर दिया
  • राज्य में मतदान 5 दिसंबर को होगा और परिणाम 9 दिसंबर को होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में मतदान 5 दिसंबर को होगा और परिणाम 9 दिसंबर को चार दिनों के बाद घोषित किए जाएंगे।

इससे पहले गुरुवार को चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि तत्कालीन स्पीकर के बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका पर टॉप कोर्ट के लंबित फैसले के कारण राज्य में उपचुनाव स्थगित किए जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में विधायकों के अयोग्यता मामले की अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को होगी।

दरअसल, कर्नाटक में बीजेपी की सरकार से पहले जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार थी। कर्नाटक विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने 17 असंतुष्ट विधायकों के इस्तीफे को स्वीकार करने के बजाय उन्हें तत्काल प्रभाव से अयोग्य करार दिया था।

इसके बाद इन 17 विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। विधायकों की मांग थी कि उन्हें उपचुनाव लड़ने की अनुमति दी जाए। इसी के चलते चुनाव आयोग अब अयोग्य विधायकों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उपचुनाव की नई तारीखों का ऐलान करेगा। इससे पहले चुनाव आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा की 15 सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव कराए जाने की घोषणा की थी। मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होनी थी।

17 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के बावजूद 15 सीटों पर ही उपचुनाव इसलिए कराए जा रहे हैं क्योंकि 2018 के विधानसभा चुनावों से संबंधित चुनाव याचिकाएं हाईकोर्ट में लंबित हैं, जो सुप्रीम कोर्ट में चल रहे 17 अयोग्य विधायकों के मामले से अलग है। इसी के चलते इन दो सीटों पर चुनाव नहीं कराया जा रहा।

बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को सत्ता में बने रहने के लिए उपचुनाव में जीतने के लिए कम से कम 6 विधानसभा सीटें जीतने की जरूरत है। सत्तारूढ़ भाजपा के पास वर्तमान में 106 विधायकों का समर्थन है, जिसमें निर्दलीय विधायक एच. नागेश भी शामिल हैं।

 

 

Created On :   27 Sept 2019 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story