अगस्ता वेस्टलैंड मामले में अदालत पहुंची ईडी (लीड-1)

ED (Lead-1) reached court in AgustaWestland case
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में अदालत पहुंची ईडी (लीड-1)
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में अदालत पहुंची ईडी (लीड-1)
नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसमें अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और उद्योगपति रतुल पुरी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी करने की मांग की गई है।

यह कदम विशेष सीबीआई न्यायाधीश अरविंद कुमार द्वारा पुरी की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करने के एक दिन बाद उठाया गया।

पुरी अपनी कंपनियों के माध्यम से अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में कथित तौर पर रिश्वत प्राप्त करने के आरोप में जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं।

ईडी ने आरोप लगाया है कि पुरी के स्वामित्व और संचालन वाली फर्मों से जुड़े खातों का इस्तेमाल वीआईपी हेलीकॉप्टरों के लिए अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में रिश्वत और धनशोधन से जुड़े पैसे प्राप्त करने के लिए किया गया था।

--आईएएनएस

Created On :   7 Aug 2019 10:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story