श्रीनगर में राइजिंग कश्मीर के एडिटर की गोली मारकर हत्या, आतंकियों ने दी थी धमकी
- बुखारी के सिर और पेट के पास गोलियां मारी गईं।
- श्रीनगर में राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्या।
- हमले में उनका सुरक्षाकर्मी भी घायल हुआ है।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। श्रीनगर में राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की गुरुवार को आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बुखारी को श्रीनगर के प्रेस एवेन्यू में उनके ऑफिस के बाहर हमलावरों ने गोली मारी। बुखारी के सिर और पेट के पास गोलियां मारी गईं। जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त बुखारी के साथ उनका ड्राइवर और दो सुक्षाकर्मी भी मोजूद थे। हमले में उनके दोनों सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। बुखारी को गोली लगने के बाद नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। बता दें कि एक साल पहले बुखारी को आतंकियों ने जान से मारने की धमकी दी थी।
An investigation has been launched by the Police in the killing of Editor of Rising Kashmir newspaper Shujaat Bukhari. Our preliminary investigation indicates that it was a terror attack: JK Police. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/IkXnZzub9s
— ANI (@ANI) June 14, 2018
#UPDATE: Editor of Rising Kashmir newspaper Shujaat Bukhari shot dead by terrorists in Press Colony in Srinagar city. pic.twitter.com/SOF6TfNUYT
— ANI (@ANI) June 14, 2018
इफ्तार पार्टी के लिए जा रहे थे बुखारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुखारी अपने ऑफिस से इफ्तार पार्टी के लिए निकल रहे थे, तभी उन पर गोली चलायी गई। इस हमले में उनकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। साल 2000 में भी शुजात बुखारी पर हमला हुआ था जिसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा दी गई थी।
हमला कायरता की मिसाल
शुजात बुखारी ने निधन पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा "राइजिंग कश्मीर के एडिटर शुजात बुखारी पर हमला कायरता की मिसाल है। यह कश्मीर की आवाज को दबाने की कोशिश है। वह निडर पत्रकार थे। उनके निधन से बेहद दुखी हूं। मेरी दुआ हमेशा उनके परिवार के साथ है।"
The killing of @RisingKashmir editor, Shujaat Bukhari is an act of cowardice. It is an attempt to silence the saner voices of Kashmir. He was a courageous and fearless journalist. Extremely shocked pained at his death. My thoughts and prayers are with his bereaved family.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 14, 2018
वो एक बहादुर दिल थे
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि वो शुजात बुखारी की हत्या से दुखी हैं। वो एक बहादुर दिल थे जो कश्मीर में न्याय और शांति के लिए निडरता से लड़े। उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं, उन्हें याद किया जाएगा।
I’m anguished to hear about the killing of Shujaat Bukhari, editor of @RisingKashmir. He was a brave heart who fought fearlessly for justice and peace in Jammu Kashmir. My condolences to his family. He will be missed.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 14, 2018
पत्रकार की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अस्पताल पहुंची और मीडिया से बात करते हुए रो पड़ीं।
Visuals of CM Mehboob Mufti meeting the family of Shujaat Bukhari, Editor of Rising Kashmir newspaper, who was shot dead by terrorists in Press Colony in in Srinagar city. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/jOizsk3J8s
— ANI (@ANI) June 14, 2018
महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख
बुखारी की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि शुजात बुखारी के अचानक निधन से हैरान हूं और मुझे गहरा दुख हुआ। आतंक ने ईद की पूर्व संध्या पर अपना बदसूरत सिर उठाया है। मैं कड़े शब्दों में इस हिंसा की निंदा करती हूं। मैं बुखारी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। उनके परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदना है।
Shocked deeply saddened by sudden demise of Shujaat Bukhari. The scourge of terror has reared its ugly head on the eve of Eid. Strongly condemn this act of mindless violence pray for his soul to rest in peace. Deepest condolences to his family: JK CM Mehbooba Mufti(File Pic) pic.twitter.com/kkwBzn5nSB
— ANI (@ANI) June 14, 2018
बीजेपी महासचिव राम माधव ने भी शुजात बुखारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राम माधव ने ट्वीट किया "श्रीनगर में राइजिंग कश्मीर के एडिटर-इन-चीफ की हत्या की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। आतंकियों द्वारा की गई एक निंदनीय और कायराना हरकत।"
Shocked to hear about d attack on d Editor-in-Chief of Rising Kashmir Shujaat Bukhari in Srinagar. Reprehensible n condemnable cowardly act of d terrorists
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) June 14, 2018
शुजात बुखारी के निधन पर वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा यह पूरे कश्मीर, भारत और पत्रकार समुदाय के लिए नुकसान है।
Heartbreaking the loss of Shujaat Bukhari, an incredibly brave editor an invaluable voice of middle-ground moderation. This is a loss for all Kashmiri’s, India and the entire journalistic community
— Shekhar Gupta (@ShekharGupta) June 14, 2018
जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष और छात्र नेता शहला रशीद ने भी शुजात बुखारी के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
Veteran journalist Mr. Shujaat Bukhari has been attacked in Press Colony, Srinagar. Shocked. Deeply shocked. https://t.co/V1Ipl3bTyX
— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) June 14, 2018
कौन है शुजात बुखारी?
राइजिंग कश्मीर के एडिटर शुजात बुखारी जम्मू-कश्मीर के जाने-माने पत्रकार थे। सिंगापुर की युनिवर्सिटी से शुजात बुखारी ने पत्रकारिता में मास्टर की डिग्री हासिल की थी। कश्मीर टाइम्स से शुजात ने अपने करियर की शुरुआत की थी। 90 के दशक में वे द हिन्दू से जुड़ गए। इस दौरान कई खबरों के चलते उन्हें राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। बुखारी बेधड़क होकर कश्मीर की आवाज उठाते रहे। वह बिना डरे आतंकियों के खिलाफ भी आवाज उठा चुके हैं। भारत के बाहर भी वे कई मुल्कों में कश्मीरी अवाम की बात रखते रहे। उन्होंने हमेशा कश्मीर में न्याय और शांति की पैरोकारी की।
Created On :   14 Jun 2018 8:17 PM IST