ईद मुबारक: जम्मू-कश्मीर में ईद आज, बाकी जगह सोमवार को मनाया जाएगा त्योहार

ईद मुबारक: जम्मू-कश्मीर में ईद आज, बाकी जगह सोमवार को मनाया जाएगा त्योहार

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर राज्य को छोड़कर पूरे देश में कल यानी सोमवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने बताया कि देशभर में अबतक कहीं भी चांद नहीं दिखा है, इस लिहाज से सोमवार को ही ईद मनाई जाएगी। वहीं जम्मू-कश्मीर में आज ईद मनाई जा रही है। घाटी में चांद नजर आ चुका है। स्थानीय मस्जिद ने ईद उल फित्र का ऐलान कर दिया है। 

 

 

ईद के पवित्र त्यौहार को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "घाटी में चांद नजर आया और स्थानीय मस्जिद ने ऐलान किया है कि कल (रविवार को) ईद उल फित्र मनाया जाएगा। आप सभी को ईद मुबारक."

 

 

बता दें कि शाही इमाम ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते लोगों से अपील की है कि बेहद सादगी के साथ घरों में रहकर ईद मनाएं।नमाज़ भी घर में ही अदा करें। वहीं देश के नए केन्द्र शासित राज्य लद्दाख में शुक्रवार को ईद उल फित्र का त्योहार मनाया गया। इस दौरान सभी लोगों ने अपने घरो में नमाज पढ़ी। लॉकडाउन की वजह से बाजारों में भी चहल-पहल देखने को नहीं मिली। 

 

 

 

 

Created On :   24 May 2020 2:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story