- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Electino 2019: Important meeting of Congress Working Committee today
दैनिक भास्कर हिंदी: Election 2019: CWC की अहम बैठक शुरू, कल जारी होगा घोषणा पत्र !

हाईलाइट
- कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक शुरू।
- चुनावी घोषणा को लेकर करेंगे चर्चा।
- मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पी चिदंबरम सहित अन्य वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय में CWC की अहम बैठक शुरू हो गई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनावी घोषणा पत्र को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगे। इस बैठक में 2019 लोकसभा का घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। कार्यसमिति की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में हो रही है।
Delhi: Congress President Rahul Gandhi chairs Congress Working Committee (CWC) meeting at party headquarters pic.twitter.com/svZC3f3Usg
— ANI (@ANI) March 25, 2019
बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी, सिद्धारमैया, पी चिदंबरम सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं। बता दें कि इससे पहले 12 मार्च को गुजरात में कार्यसमिति की बैठक हुई थी। राज्य में यह आयोजन 58 साल बाद हुआ था। इससे पहले 1961 में भावनगर में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई थी।
कांग्रेस किन मुद्दो पर चुनाव लड़ेगी इस बात का पता कल जारी होने वाले घोषणा पत्र में पता चल जाएगा। वैसे कांग्रेस हर वर्ग को साधने के लिए घोषणा पर तैयार करने के लिए पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ लंबा मंथन करेगी। घोषणा पत्र के लिए यूथ ब्रिगेड के नेताओं के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के वर्गों से भी राय मांगी जाएगी। इसके अलावा चुनावी मुद्दों पर भी चर्चा होगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि मेनिफिस्टो में समाज के हर तबके के लोगों के विचार शामिल किया जाएगा। इसके लिए कांग्रेस ने पोर्टल भी लॉन्च किया है।
इसके साथ ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर आज बड़ा फैसला हो सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित, प्रभारी पीसी चाको समेत राज्य के बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बीते कई दिनों से इस गठबंधन को लेकर चर्चाएं हैं, हालांकि शीला दीक्षित इस गठबंधन को नकारती रही हैं, लेकिन पीसी चाको लगातार इसके हक में रहे हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस का चुनावी आगाज, गुजरात में 58 साल बाद हुई CWC की बैठक
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्धा में CWC की बैठक के बाद बोले राहुल- BJP बापू को अपनाने का ढोंग कर रही है
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल की अध्यक्षता में हुई CWC की दूसरी बैठक , चुनाव, NRC, राफेल पर चर्चा
दैनिक भास्कर हिंदी: CWC बैठक : राहुल ही लेंगे चुनाव प्रचार समिति और गठबंधन से जुड़े फैसले