राज्यसभा में दिखा NDA का दम, JDU के हरिवंश बने उपसभापति, सोनिया बोलीं - कभी हम जीतते हैं तो कभी हारते भी हैं

राज्यसभा में दिखा NDA का दम, JDU के हरिवंश बने उपसभापति, सोनिया बोलीं - कभी हम जीतते हैं तो कभी हारते भी हैं
हाईलाइट
  • JDU के हरिवंश नारायण सिंह बने राज्यसभा उपसभापति।
  • NDA के हरिवंश को मिले 125 वोट
  • यूपीए के हरिप्रसाद को 105 वोट मिले।
  • विपक्ष की ओर से कांग्रेस के नेता बी के हरिप्रसाद को अपनी तरफ से उम्मीदवार बनाया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा के उपसभापति चुनाव में NDA के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह उपसभापति चुने गए। पहले दो बार हुई वोटिंग में NDA को जीत मिली। ध्वनिमत न होने की वजह से तीसरी बार वोटिंग की गई जिसमें हरिवंश को 125 और यूपीए उम्मीदवार हरिप्रसाद को 105 वोट मिले। एनडीए की तरफ से जहां जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह को चुनावी मैदान में थे, वहीं यूपीए ने कांग्रेस नेता बी के हरिप्रसाद को अपनी ओर से उम्मीदवार बनाया था। चुनाव से पूर्व ही एनडीए का पलड़ा भारी था। 1977 से लगातार कांग्रेस का उम्मीदवार ही उपसभापति बनता आ रहा था, पहली बार कोई गैर कांग्रेसी उपसभापति बना है। इस लिहाज से एनडीए की ये जीत बेहद अहम मानी जा रही है।

 

हरिवंश की जीत पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा हरिवंश जी ने अपने जीवन किताबें लिखी भी बहुत और पढ़ी भी बहुत। वे कलम के धनी हैं। आशा है कि हरिवंश जी हमारे सांसदों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि अब सबको हरि कृपा चाहिए, ये सदन अब हरि भरोसे रहेगा। मैं बीके हरि प्रसाद जी को भी बधाई देता हूं कि परिणाम पता होने के बाद भी चुनाव लड़ना बड़ी बात है। आज जिस दशरथ मांझी की देश में बात होती है उस दशरथ मांझी की बात सबसे हरिवंश जी ने छापी थी। एक और वाकये का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि चंद्रशेखर के सबसे करीबी हरिवंश ने उनके इस्तीफे की जानकारी होने के बाद भी ये खबर अपने अखबार में सबसे पहले न छापकर पद और मूल्यों की गरिमा बरकरार रखी।

 

हरिवंश के उपसभापति बनने पर विपक्ष के नेता गुलाम नबी ने कहा कि हरिवंश नारायण जी एक पत्रकार हैं और एक पत्रकार का उपसभापति बनना सदन के लिए अच्छा है। मैं उन्हें इस पद के लिए बधाई देता हूं। 

 

 

 

 

सोनिया बोलीं - कभी जीतते हैं तो कभी हारते हैं

हरिवंश नारायण की जीत पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कभी हम जीतते हैं तो कभी हारते भी हैं।

 

LIVE UPADATE 

11.58 AM: राज्यसभा उपसभापति चुने जाने पर अरुण जेटली ने हरिवंश को दी बधाई। कहां हरिवंश जी बहुत शालीन हैं। 

11.56 AM: पीएम मोदी ने कहा हरिवंश जी कलम के धनी हैं, उन्हें किताबें लिखी भी बहुत हैं और पढ़ी भी बहुत है।

11.55 AM: पीएम नरेन्द्र मोदी ने हरिवंश नारायण को दी जीत की बधाई

11.50 AM: विपक्ष नेता गुलाम नबी आजाद ने हरिवंश नारायण को दी बधाई 

11.45 AM: NDA के हरिवंश नारायण बने राज्यसभा उपसभापति

11.40 AM: हरिवंश नारायण को 125 वोट और हरिप्रसाद को 105 वोट मिले

11.30 AM: राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए वोटिंग प्रक्रिया शुरू 

11.08 AM: राहुल गांधी पर आप का हमला, राहुल मोदी को गले लगा सकते है, लेकिन केजरीवाल को फोन नहीं कर सकते।

11.07 AM: DMK के दो ही सांसद राज्यसभा उपसभापति चुनाव के लिए वोट डालेंगे, पहले खबर थी सिर्फ कनिमोझी को छोड़कर बाकी तीन सांसद वोट डालेंगे।

11.02 AM: बीजेपी ने पीयूष गोयल, प्रकाश जावड़ेकर, धर्मेंद्र प्रधान को अहम जिम्मेदारी दी है। ये तीनों NDA के अलावा जो दल उनके उम्मीदवार के पक्ष में वोट देंगे उनसे लगातार संपर्क में रहेंगे।

11.00 AM: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, थोड़ी देर में होगी उपसभापति के लिए वोटिंग।

10.50 AM: अरुण जेटली राज्यसभा पहुंचे, बीमारी के बाद पहली बार सदन पहुंचे हैं।

10.40 AM: राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि इस चुनाव में NDA की जीत होगी, हम भी NDA के उम्मीदवार हरिवंश को वोट करेंगे.

10.39 AM: एनसीपी नेता वंदना चव्हाण ने कहा कि हां, हमारे पास नंबर नहीं हैं, लेकिन हम इस मौके को बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने में भुना सकते हैं।

10.32 AM: पीडीपी ने वोटिंग से बाहर रहने का लिया फैसला

10:31 AM: हरिवंश के साथ संसद भवन पहुंचे कानून मंत्री रविशंखर प्रसाद ने कहा कि NDAकी निर्णायक और प्रामाणिक जीत होगी, एनडीए पूरा एकजुट है।

10.30 AM: वोटिंग से पहले एनडीए उम्मीदवार हरिवंश संसद भवन पहुंच चुके हैं। 

10.22 AM: BJP ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया, चुनाव के दौरान उपस्थित दर्ज कराने के लिए कहा। 

10.09 AM: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सांसद अमर सिंह भी एनडीए की बैठक में पहुंचे।

09.50 AM: कांग्रेस उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद ने कहा कि हमें अपनी जीत की पूरी उम्मीद है, विपक्ष एकजुट है और हमारे पास आंकड़े हैं।

09.30 AM: बीके हरिप्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं उपचुनाव के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नेताओं और अरविंद केजरीवाल से बात की है।

09.20 AM: कांग्रेस के सुब्बारेड्डी देश से बाहर जाने की वजह से उपसभापति चुनाव नहीं डाल सकेंगे वोट। 

 

Created On :   8 Aug 2018 6:47 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story