जम्मू-कश्मीर के बडगाम वाटरहेल इलाके में पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर जम्मू-कश्मीर के बडगाम वाटरहेल इलाके में पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
हाईलाइट
  • भारी मात्रा में IED बरामद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बडगाम के वाटरहेल इलाके में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षाबल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।  मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में लश्कर के 3 आतंकियों के होने की खबर है।  जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है, बडगाम जिले के वाटरहेल गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा पुलवामा में सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास लगभग 25 से 30 किलोग्राम वजन का IED बरामद किया गया था जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है

ADGP कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि  पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा पुलवामा में सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास लगभग 25 से 30 किलोग्राम वजन का IED बरामद किया गया। पुलवामा पुलिस द्वारा उत्पन्न विशिष्ट इनपुट से एक बड़ी त्रासदी टल गई है

कुछ दिन पहले ही आतंकियों ने  पुलवामा जिले में ग्रेनेड हमला किया था। जिसमें एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई , दो मजदूर घायल हो गए थे। 

Created On :   10 Aug 2022 9:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story