जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी
हाईलाइट
  • त्राल के नागबल वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेरा
  • जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
  • सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज (बुधवार) सुबह से मुठभेड़ जारी है। त्राल के नागबल वन क्षेत्र इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच यह मुठभेड़ चल रही है। इलाके के जंगलों में सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। इससे पहले हाल ही में पुलवामा में एक और मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। ये मुठभेड़ पुलवामा के ब्रोबंदिना इलाके में हुई थी।

रविवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए शोपियां जिले में 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। दक्षिण कश्मीर के दारमदोरा कीगम इलाके में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी घेराबंदी की थी और सुरक्षाबलों ने इस दौरान आतंकवादियों के ठिकाने को उड़ा दिया था। बता दें कि सुरक्षा बल आतंकियों पर कहर बनकर टूट रहे हैं. सुरक्षा बलों के प्रहार से आतंकी बौखलाए हुए हैं। सुरक्षा बल ऑपरेशन ऑलआउट के तहत आतंकियों के हर मंसूबों को नकाम कर रही है और इस साल 16 जून तक 113 आतंकियों को ढेर कर चुकी है। वहीं बीते तीन साल में 733 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं। 

 

 

 

Created On :   26 Jun 2019 2:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story