- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़।
- सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी
- 5-6 आतंकियों को घेरा।
डिजिटल डेस्क, शोपियां। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार सुबह से जारी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। वहीं दो जवान घायल बताए जा रहे हैं। दक्षिण कश्मीर के शोपियां के कुंडालन इलाके में एक मकान में 5 से 6 आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें घेर लिया गया है। वहीं सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है।
#UPDATE Shopian encounter: 5-6 terrorists are holed up in a house in Kundalan area; Evacuation of civilians from near by houses is underway pic.twitter.com/TymtVuOOGc
— ANI (@ANI) July 10, 2018
दरअसल मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों को कुंडालन इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षा बलों की घेराबंदी और फायरिंग के बाद आतंकियों की तरफ से भी फायरिंग की गई। अभी भी मुठभेड़ जारी है।
#Visuals Encounter breaks out between terrorists and security forces in Kundalan area of Shopian. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/fSSJWrFYKY
— ANI (@ANI) July 10, 2018
सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। जानकारी के मुताबिक यहां पर सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, CRPF और पुलिस के जवान तैनात हैं।
गौरतलब है कि सोमवार को भी कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन में एक आतंकी को मार गिराया था। रविवार को आतंकी बुरहान वानी की दूसरी बरसी पर अमरनाथ यात्रा रोक दी गई थी। वहीं शनिवार को भी पत्थरबाजों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प में तीन नागरिकों की मौत हुई थी।
Created On :   10 July 2018 7:39 AM IST