- आतंकियों को मिला पत्थरबाजों का सपोर्ट
- मुठभेड़ में एक आतंकी भी ढेर
- सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकियों को मार गिराया, हालांकि मुठभेड़ में सेना का एक जवान बलजीत सिंह भी शहीद हो गया, जबकि एक सैनिक घायल है, जिनका इलाज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन के दौरान सेना पर पत्थरबाजी की गई, जिसका फायदा उठाकर आतंकी फरार हो गए।
बता दें कि सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद सोमवार देर रात पुलवामा जिले के रतनीपुरा क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया। आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सर्च अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब दिया। बता दें कि 6 फरवरी को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पुलवामा में हुई मुठभेड़ को दौरान एलईटी (लश्कर ए तैयबा) का जिला कमांडर मारा गया था।
SP Pani, Kashmir IG on today"s Pulwama encounter: The encounter has ended. In this encounter one soldier attained martyrdom and one terrorist was killed who was wanted in many cases. De-induction has been smoothly completed. Further investigation underway. pic.twitter.com/jD3D2LmdfB
— ANI (@ANI) February 12, 2019
Created On :   12 Feb 2019 2:17 PM IST