- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Even Super Computers can not hack Aadhaar Data says UIDAI CEO to Supreme Court
दैनिक भास्कर हिंदी: आधार बेहद सुरक्षित, सुपर कंप्यूटर भी हैक नहीं कर सकते इसे : UIDAI

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आधार स्कीम्स को लेकर यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के CEO अजय भूषण पांडे ने गुरुवार को प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान अजय भूषण पांडे ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) की अगुवाई वाली बेंच और पिटीशनर्स को आधार की खूबियां गिनाई, साथ ही ये भी बताया कि आधार डाटा को कभी हैक नहीं किया जा सकता। उन्होंने करीब 85 मिनट तक कोर्ट में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया और बताया कि दुनिया के सुपर कंप्यूटर भी इसके एनक्रिप्शन को ब्रेक नहीं कर सकते। हालांकि गुरुवार को पूरा प्रेजेंटेशन नहीं हो पाया और अब अगले मंगलवार को बाकी का प्रेजेंटेशन होगा।
UIDAI ने सुप्रीम कोर्ट में क्या बताया?
- UIDAI के CEO अजय भूषण पांडे ने बताया कि आधार का पूरा डाटा 2048 बिट एनक्रिप्शन से सेफ है। इसके लिए बायोमैट्रिक डाटा मैचिंग की तकनीक का लाइसेंस दुनिया की बेहतरीन कंपनी से लिया है। हालांकि इसका इस्तेमाल हमारे सर्वर से ही होता है।
- आधार में 3 नंबर का एक लॉक सिस्टम है और इसका एनक्रिप्शन इतना सेफ है कि दुनिया के सुपर कंप्यूटर्स को भी इसे तोड़ने के लिए ब्रह्मांड की उम्र (एज ऑफ यूनिवर्स) के बराबर समय लग जाएगा।
- एक आधार कार्ड पर एक डॉलर से भी कम का खर्चा आता है। आधार प्रोजेक्ट पर सरकार अब तक 9 हजार करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। आधार के डाटा लीक पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो झूठ है। हां ये सच है कि बायोमैट्रिक सॉफ्टेयर बाहर का है, लेकिन डाटा कंट्रोल हमारे पास ही है।
- आधार के लिए जो बायोमैट्रिक डाटा लिया गया है, उसे किसी के साथ शेयर नहीं किया जाता है। सिर्फ KYC के लिए ही निजी जानकारी दी जाती है। अगर कोई आधार के जरिए भी ट्रांजेक्शन करता है, तो UIDAI लोकेशन या ट्रांजेक्शन की जानकारी भी नहीं ली जाती है।
- अगर बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन कभी फेल भी होता है, तो उसको ऑथेंटिकेट करने के भी कई तरीके हैं। जैसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर व्यक्ति को OTP आता है। इसके अलावा E-KYC सिस्टम भी है।
- आधार के जरिए किसी भी व्यक्ति की प्रोफाइलिंग भी नहीं की जा सकती है। अगर कोई आधार के जरिए बैंक अकाउंट खुलवाता है या फिर मोबाइल फोन लेता है, तो हम बैंक अकाउंट नंबर या फोन नंबर नहीं जान सकते हैं।
- आधार के लिए लोगों से भी कम जानकारी ही ली जाती है। उनसे सिर्फ फोटो, डेमोग्राफिक्स, फिंगर प्रिंट्स, आईरिस आइडेंटिफिकेशन लिया जाता है। एक बार जब एजेंसी बायोमैट्रिक डाटा को भेज देती है, तो उस डाटा को एनक्रिप्टेड करके सेंट्रल आइडेंटिटी डाटा रेस्पोरेटरी (CIDR) के पास भेज दिया जाता है। जहां ये पूरी तरह सुरक्षित है।
13 फीट ऊंची और 5 फीट मोटी दीवार के पीछे आधार सुरक्षित
सुप्रीम कोर्ट के सवाल, UIDAI के जवाब
सुप्रीम कोर्ट : आधार एनरोलमेंट करने वाले 6.83 लाख प्राइवेट ऑपरेटर्स में से 49,000 को ब्लैक लिस्ट क्यों कर दिया गया?
UIDAI : आधार का एनरोलमेंट पूरी तरह से फ्री किया जाता है। हमें इस बारे में कई शिकायत मिल रही थी, कि आधार ऑपरेटर्स 300 रुपए तक ले रहे हैं। इसके साथ ही ये लोग लोगों की गलत जानकारी भी फीड कर रहे थे। सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस अपना रही है, इसलिए उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया गया।
सुप्रीम कोर्ट : क्या आपके पास ऐसा कोई डाटा है, जिससे ये पता लगे कि आधार नहीं होने से अभी तक कितने लोगों को फायदे से वंचित रखा गया?
UIDAI : हमारे पास ऐसा तो कोई डाटा नहीं है, लेकिन आधार नहीं होने के कारण किसी भी फायदों से वंचित नहीं रखा जाएगा। अथॉरिटिज और कैबिनेट सेक्रेटरी इस बारे में सर्कुलर भी जारी कर चुके हैं।
जुलाई से आधार में फेस आईडी लागू होगी
UIDAI के CEO अजय भूषण पांडे ने बताया कि जुलाई 2018 से आधार कार्ड के लिए फेस आईडी लागू करने की योजना है। अगर किसी के बायोमैट्रिक मैच नहीं करते हैं, तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। आधार सभी के लिए और सभी सेवाओं के लिए है। चाहे वो गरीब हो, बच्चे हो या फिर दिव्यांग या बेघर हो।
आधार लिंकिंग की डेडलाइन अनिश्चितकालीन बढ़ी
इससे पहले 13 मार्च को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आधार लिंकिंग की डेडलाइन को अनिश्चितकालीन समय तक बढ़ा दिया था। कोर्ट ने फैसला देते हुए कहा था कि जब तक आधार की वैलिडिटी पर कोई फैसला नहीं आ जाता तब तक आधार लिंकिंग की डेडलाइन को बढ़ाया जाता है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि 'मोबाइल, बैंक, पासपोर्ट जैसी सेवाओं के लिए आधार फिलहाल जरूरी नहीं है। हालांकि कल्याणकारी योजनाओं के लिए आधार जरूरी है।' बता दें कि इससे पहले 15 दिसंबर को सरकार ने आधार लिंकिंग की डेडलाइन को 31 दिसंबर 2017 से बढ़ाकर 31 मार्च 2018 तक कर दिया था।
कौन कर रहा है इसकी सुनवाई?
आधार की वैलिडिटी को चुनौती देने वाली पिटीशंस पर सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) दीपक मिश्रा की अगुवाई में 5 जजों की बेंच बनाई गई है। इस बेंच में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के अलावा जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़, जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस अशोक भूषण शामिल हैं।
क्यों हो रही है आधार पर सुनवाई?
पिछले साल सुप्रीम कोर्ट में आधार की अनिवार्यता के खिलाफ सुनवाई की गई थी, जिसपर फैसला देते हुए कोर्ट ने इसे संविधान के तहत निजता का अधिकार माना था। कोर्ट ने कहा था कि ये व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। उस वक्त पिटीशनर्स का कहना था कि आधार को हर चीज से लिंक कराना निजता के अधिकार (राइट टू प्राइवेसी) का उल्लंघन है। पिटीशन में कहा गया था कि इससे संविधान के आर्टिकल 14, 19 और 21 के तहत मिले मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होता है। उस वक्त सुप्रीम कोर्ट में 9 जजों की बेंच ने इसे निजता का अधिकार माना था।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 1,534 अंकों की बढ़त, निफ्टी 16,266 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। चीन के द्वारा बैंक रेट में कटौती के मध्य शक्तिशाली वैश्विक संकेतों के कारण देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (20 मई 2022, शुक्रवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,534.16 अंक यानी कि 2.91% की बढ़त के साथ 54,326.39 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 456.80 अंक यानी कि 2.89% ऊपर 16,266.15 के स्तर पर बंद हुआ।
आज निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आ सकने के संकेत दे रहा है। मोमेन्टम इंडिकेटर एमएसीडी तथा स्टॉकस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं तथा ओवेरसोल्ड जोन से रिवर्सल दिखा रहा है, जो निफ्टी में तेजी का संकेत है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आने सकने के संकेत दे रहा है।
बैंक निफ्टी 960 अंको की वृद्धि के साथ 34276.40 पर बंद हुआ।इंडिया विक्स में 23.10 अंको यानी 5.94 % की कमी आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 हरे बंद हुए जो व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं। सभी क्षेत्र विशेष में तेजी के साथ कारोबार हुआ।मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियलिटी सूचकांक में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़त रही। निफ्टी के शेयरों में डॉ रेड्डी, जे एस डब्ल्यू स्टील,नेस्ले,टाटा मोटर्स, टाटा स्टील में सबसे अधिक तेज रही श्री सीमेंट, यू पी एल मात्र दो गिरने वाले शेयर रहे।
निफ्टी ने ओपन बुलिश माराबोजू बनाया है जो आनेवाले सत्र में ऊपर की चाल का संकेत है। पूरे सप्ताह के मध्य निफ्टी 15750-16410 के सीमा में ट्रेड करता रहा है,इन दोनों स्तरों को पार करने पर ही तेजी या मंदी की अगली बड़ी चाल आ सकती है। निफ्टी का सपोर्ट 16000 पर हो सकता है, ऊपर जाने पर तात्कालिक अवरोध 16410 है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33200 एवं अवरोध 34800 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 773 अंक की बढ़त के साथ 53,565 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 240 अंक की तेजी के साथ 16,050 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: NEET जैसी ऑल इंडिया परीक्षाओं के लिए आधार की अनिवार्यता खत्म करें CBSE : सुप्रीम कोर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: 40% मोबाइल और 20% बैंक अकाउंट अब तक नहीं जुड़े आधार से, 31 मार्च है आखिरी तारीख
दैनिक भास्कर हिंदी: मर्डर केस में 6 साल से था फरार, आधार कार्ड बनवाने के चक्कर में धराया
दैनिक भास्कर हिंदी: 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार माता-पिता के आधार कार्ड से होगा लिंक