दफ्तर में रखे एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट, एक दमकलकर्मी जख्मी
By - Bhaskar Hindi |27 May 2020 7:31 AM IST
दफ्तर में रखे एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट, एक दमकलकर्मी जख्मी
नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के विकासपुरी इलाके में बीती देर रात हुए अग्निकांड में एक दमकलकर्मी जख्मी हो गया। घटना जिस ऑफिस में घटी वहां एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे।
दिल्ली दमकल सेवा प्रमुख के मुताबिक, आग लगने की घटना बुधवार-गुरुवार की रात वर्धमान मार्के ट विकासपुरी में घटी। इस दफ्तर में एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी जब आग बुझा रहे थे तभी एक सिलेंडर फट गया।
आग बुझाते वक्त घायल हुए दमकलकर्मी का नाम मुरारीलाल है। मुरारीलाल को पहले पास के ही अस्पताल में ले जाया गया था। बाद में डाक्टरो ने उन्हें इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल मे रेफर कर दिया।
Created On :   27 May 2020 1:01 PM IST
Tags
Next Story