फेसबुक इंडिया ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख

Facebook India moves Supreme Court
फेसबुक इंडिया ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख
फेसबुक इंडिया ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख
हाईलाइट
  • फेसबुक इंडिया ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख

नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट बुधवार को फेसबुक इंडिया के सोशल मीडिया हेड अजीत मोहन की याचिका पर सुनवाई करेगा। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली विधानसभा द्वारा भेजे नोटिस को चुनौती दी है।

याचिका न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, अनिरुद्ध बोस और कृष्णा मुरारी की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध है।

रविवार को, दिल्ली विधानसभा की शांति व सद्भाव पैनल ने मोहन को 23 सितंबर से पहले पेश होने का नया नोटिस दिया था। दरअसल, पैनल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हेट स्पीच नियमों को जानबूझकर लागू नहीं करने के आरोप में यह नोटिस दिया था और आरोपों पर स्पष्टीकरण देने को कहा था।

इससे पहले भी पैनल ने फेसबुक इंडिया के प्रमुख को 10 और 18 सितंबर को विधानसभा की स्थायी समिति के समक्ष पेश होने का नोटिस दिया था। याचिका में इन समन के तत्वाधान में दिल्ली विधानसभा की ओर से किसी कठोर कार्रवाई पर रोक की मांग की गई है।

आरएचए/एसजीके

Created On :   22 Sep 2020 6:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story