- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Fadnavis resigns as Maharashtra CM, prospect of President’s rule looms
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: फडणवीस ने सौंपा इस्तीफा, कहा-शिवसेना को सीएम पद देने का वादा नहीं किया
हाईलाइट
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया
- फडणवीस ने कहा- शिवसेना के साथ कभी भी 50-50 के फॉर्मूले पर सहमति नहीं बनी थी
- शिवसेना के नेताओं के बयानों से आहत हूं- फडणवीस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए फडणवीस ने दावा किया कि शिवसेना के साथ कभी भी 50-50 के फॉर्मूले पर भाजपा की सहमति नहीं बनी थी। फडणवीस ने ये भी दावा किया कि चुनाव नतीजे आने के बाद से ही शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार बनाने के मूढ़ में नहीं दिखी।
देवेन्द्र फडणवीस ने कहा 'आपने देखा जिस समय चुनाव के नतीजें आए, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री बनाने के लिए हमारे सारे विकल्प खुले हैं और हम किसी के साथ भी जा सकते हैं। इस बयान से हमें झटका लगा।' उन्होंने कहा, 'लोगों ने गठबंधन को वोट दिया था। किसी एक पार्टी को वोट नहीं दिया गया। सभी ने मिलकर ये चुनाव लड़ा था।'
फडणवीस ने कहा, 'हमनें लागातार प्रयास किया कि शिवसेना के साथ वार्ता हो। हमने फोन से और अन्य माध्यमों से उनसे बात करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने हमसे फोन पर भी बात करना मुनासिब नहीं समझा। वह पहले ही दिन से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ चर्चा में व्यस्त थे।' 'वार्ता विफल होने के लिए शिवसेना 100% जिम्मेदार है, उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया। उन्होंने चर्चा रोक दी।'
गठबंधन को लेकर फडणवीस ने कहा, 'गठबंधन अभी तक टूटा नहीं है, न तो उन्होंने घोषणा की और न ही हमने। हमारी पार्टियां अभी भी केंद्र में एक साथ हैं।' फडणवीस ने कहा, 'मैंने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्पष्ट कर दिया था कि हम गठबंधन सरकार बनाएंगे, लेकिन इसके बाद जिस तरह की घटनाएं हुई वो आपके सामने है। शिवसेना ने जो बयान दिए उससे नहीं लगता की वह हमसे रिश्ता रखना चाहते हैं।'
ढाई साल के मुख्यमंत्री पद की शिवसेना की मांग को लेकर फडणवीस ने कहा, 'मेरs सामने इस पर कभी भी शिवसेना के साथ चर्चा नहीं हुई। मैंने अमित शाह जी से भी पूछा कि क्या ऐसा कोई फैसला हुआ है। उन्होंने बताया कि शिवसेना की तरफ से ऐसा प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन इस पर कभी कोई फैसला नहीं लिया गया।'
फडणवीस ने कहा, '10-12 दिनों में जिस तरह की राजनीति चली है, जिस तरह के बयान शिवसेना ने हमारे नेताओ के खिलाफ दिए हैं उससे मैं बहुत आहत हूं। बीजेपी की ओर से कभी उद्धव जी या बाला साहेब ठाकरे जी के बारे में गलत बयान नहीं दिए गए। यहां तक की जब हम 2014 में अलग-अलग चुनाव लड़े थे तब पीएम मोदी ने साफ तौर पर कह दिया था कि वह शिवसेना के खिलाफ बयान नहीं देंगे। शिवसेना के नेताओं का पीएम मोदी के खिलाफ इस तरह के बयान देना ठीक नहीं है। शिवसेना के नेताओ के इस तरह के बयानों से हम सभी बहुत आहत है।'
फडणवीस ने कहा 'अगर शिवसेना को लगता है कि बीजेपी इस तरह के बयानों का जवाब नहीं दे सकती तो वह गलत समझ रहे हैं। हम इस तरह के बयानों का जवाब नहीं देना चाहते। लेकिन हमें कड़ी भाषा में जवाब देना आता है।'
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी अरविंद इनामदार का निधन
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: सरकार बनाने में आरएसएस का कोई संबंध नहीं, मैं नहीं बनूंगा सीएम- गडकरी
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: मोहन भागवत से आज मिलेंगे नितिन गडकरी, फडणवीस नहीं ये होंगे सीएम !
दैनिक भास्कर हिंदी: काला कोट बनाम खाकी की लड़ाई : दिल्ली पुलिस को मिला महाराष्ट्र आईपीएस एसोसिएशन का साथ
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: शिवसेना बोली- 50-50 फॉर्मूले पर ही होगी बीजेपी से चर्चा, पवार से मिले संजय राउत