किसान आंदोलन: राष्ट्रपति कोविंद से मिलने पहुंचे राहुल समेत 5 नेता ,कृषि कानून पर मंथन

farmer protest rahul gandhi will meet president ramnath kovind for agriculture law
किसान आंदोलन: राष्ट्रपति कोविंद से मिलने पहुंचे राहुल समेत 5 नेता ,कृषि कानून पर मंथन
किसान आंदोलन: राष्ट्रपति कोविंद से मिलने पहुंचे राहुल समेत 5 नेता ,कृषि कानून पर मंथन
हाईलाइट
  • किसान कानून पर हो सकती है चर्चा
  • राष्ट्रपति कोविंद से राहुल समेत 5 नेता मिलने पहुंचे

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कृषि कानून को लेकर विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने राष्ट्रपति भवन पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत 5 अन्य नेता शामिल है। ऐसा माना जा रहा है कि ये मुलाकात कृषि कानून के मुद्दे पर हो सकती है। हालांकि, अभी तक मुलाकात को लेकर किसी भी तरीके का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बता दें कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण 5 नेताओं को ही राष्ट्रपति से मुलाकात करने की इजाजत दी गई है। राष्ट्रपति से शाम को होने वाली मुलाकात की जानकारी सीताराम येचुरी ने दी है। किसान पिछले 13 दिन से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे है लेकिन अब तक कोई समाधान सामने नही आया है। विपक्षी दल किसानों के समर्थन में लगातार धरना प्रदर्शन में शामिल हो रहे है। जिसके बाद अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी समेत 5 नेता राष्टपति से मुलाकात करने का फैसला किया है। फिलहाल किसानों और सरकार की 6 राउंड की बैठक बेनतीजा रही। 

Created On :   9 Dec 2020 12:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story