किसान सरकार से राहत नहीं मिलने की शिकायत कर रहे : तेदेपा

Farmers complain of not getting relief from government: TDP
किसान सरकार से राहत नहीं मिलने की शिकायत कर रहे : तेदेपा
किसान सरकार से राहत नहीं मिलने की शिकायत कर रहे : तेदेपा
हाईलाइट
  • किसान सरकार से राहत नहीं मिलने की शिकायत कर रहे : तेदेपा

अमरावती, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के महासचिव नारा लोकेश ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के कुछ निवार प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि किसानों ने राज्य सरकार से कोई राहत नहीं मिलने की शिकायत की है।

लोकेश ने कहा, किसानों ने शिकायत की है कि उन्हें नुकसान का मुआवजा नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि किसानों ने उन्हें बताया कि ई-क्रॉप पर पंजीकरण करने में असफल रहने से उन्हें सरकारी राहत से वंचित किया जा रहा है।

लोकेश ने कहा, जिन किसानों के फसलों को क्षति पहुंची है, उन हर किसान को मुआवजा मिलना चाहिए।

तेदेपा नेता ने गुंटूर जिले के पोन्नूरु और बापतला निर्वाचन क्षेत्रों के पचला ताड़ीपरु गांव का दौरा किया।

किसानों के साथ सड़क पर और धान के खेतों में नंगे पैर चलते हुए, लोकेश ने कहा कि हाल ही में भयानक चक्रवाती तूफान निवार के कारण कटाई के लिए तैयार फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं।

उन्होंने कुछ धान के पौधों की जांच की, जो बारिश के पानी में डूब जाने के बाद सड़ गए थे।

आरएचए/एएनएम

Created On :   5 Dec 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story