हरियाणा में किसानों ने वैक्सीनेशन सेंटर से स्वास्थ्यकर्मियों को भगाया, भाजपा विधायक का विरोध भी किया

Farmers drive health workers out of vaccination center in Haryana
हरियाणा में किसानों ने वैक्सीनेशन सेंटर से स्वास्थ्यकर्मियों को भगाया, भाजपा विधायक का विरोध भी किया
हरियाणा में किसानों ने वैक्सीनेशन सेंटर से स्वास्थ्यकर्मियों को भगाया, भाजपा विधायक का विरोध भी किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में आज से कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो गया है। इसी बीच हरियाणा के कैथल में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे स्थानीय बीजेपी विधायक लीलाराम को किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा। यही नहीं किसानों ने यहां पहुंचने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को भगा दिया। 

साथ ही ये भी मांग की कि कोरोना वैक्सीन सबसे पहले हरियाणा सरकार के मंत्रियों, विधायकों और अन्य राजनेताओं को लगाई जाए। उसके बाद बाकी आम लोगों को लगाई जाए। यही नहीं ग्रामीणों ने कोरोना वैक्सीन और अन्य मेडिकल सामान वापस भिजवा दिया है।

ज्ञात हो कि आज से देश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत हुई है। इसके तहत सबसे पहले एक करोड़ 60 लाख कर्मचारियों को टीका लगेगा जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं। हेल्थकेयर वर्कर्स के अलावा 4,31,241 सुरक्षाकर्मी, 1,03,66,219 सोशल मीडिया/रूरल वॉरियर्स, 1,05,731 पोस्ट डिलीवरी वॉरियर्स शामिल हैं।

वैक्सीनेशन अभियान के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 3006 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं। पहले दिन लगभग 3 लाख हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी।

Created On :   16 Jan 2021 1:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story