मप्र में ओलावृष्टि से हुए नुकसान से किसान चिंतित न हों : कमलनाथ

Farmers should not be worried about hail damage in MP: Kamal Nath
मप्र में ओलावृष्टि से हुए नुकसान से किसान चिंतित न हों : कमलनाथ
मप्र में ओलावृष्टि से हुए नुकसान से किसान चिंतित न हों : कमलनाथ

भोपाल, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में बीते दो दिनों में कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जिससे फसलों को नुकसान हुआ है। लेकिन सरकार ने किसानों से नुकसान की चिंता न करने के लिए कहा है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट किया, प्रदेश के कई हिस्सों में कल अचानक हुई बारिश, ओलावृष्टि और आंधी से फसलों को नुकसान की जानकारी मिली। किसान भाई चिंतित न हों, सरकार संकट की इस घड़ी में आपके साथ है। हरसंभव मदद की जाएगी। प्रशासन को नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं।

राज्य के कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा है, प्रदेश के बहुत से जिलों से ओलावृष्टि की दु:खद खबरें प्राप्त हुई हैं। किसान भाइयों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, कमलनाथ सरकार किसानों की सरकार है। हम किसानों के साथ हर संकट में खड़े हैं और हरसंभव मदद करने के लिए तैयार हैं।

Created On :   13 Dec 2019 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story