जमीन घोटाला : रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ FIR दर्ज

FIR against robert vadra and former cm bhupinder singh hooda in land case
जमीन घोटाला : रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ FIR दर्ज
जमीन घोटाला : रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ FIR दर्ज
हाईलाइट
  • DLF और ओमकारेश्वर जमीन मामले में धारा 420 समेत अन्य कई धाराएं लगाई गई हैं।
  • दोनों के खिलाफ गुड़गांव के खैड़कीदौला जमीन खरीद केस में एफआईआर दर्ज की गई है।
  • रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व हरियाणा सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व हरियाणा सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों के खिलाफ गुड़गांव के खैड़कीदौला जमीन खरीद केस में FIR दर्ज की गई है। उन पर DLF और ओमकारेश्वर जमीन मामले में धारा 420 समेत अन्य कई धाराएं लगाई गई हैं। यह FIR सुरेंद्र शर्मा नाम के शख्स ने खेड़कीदौला पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई है। बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी के दामाद हैं।

FIR में आरोप लगाया गया है कि रॉबर्ट वाड्रा ने अपने राजनीतिक रसूख और भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलीभगत करके धोखाधड़ी को अंजाम दिया। ये FIR भारतीय दंड संहिता की धारा- 420, 120B, 467, 468 और 471 के तहत दर्ज की गई हैं। इसके अलावा प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 की धारा 13 के तहत भी कार्रवाई की गई है।

 


FIR के अनुसार मामले में 350 एकड़ जमीन 58 करोड़ रुपये में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी DLF और स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी को आवंटित की गई थी। इस जमीन का आवंटन भूपेंद्र सिंह हु़ड्डा के जरिए किया गया था। आरोप है कि इस जमीन से दोनों कंपनियों को करीब 5000 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया गया।

इस मुद्दे पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि चुनाव आ रहे हैं, इसलिए उनके पुराने मामलों को फिर से सामने लाया जा रहा है। वाड्रा ने कहा, "यह चुनाव का मौसम है, तेल की कीमत बढ़ रही है, लेकिन लोगों के मुद्दों से ध्यान भटकाकर मेरे पुराने मामले पर दिया जा रहा है। इसमें कुछ नया नहीं है।"

 

 

Created On :   1 Sept 2018 3:26 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story