योगी पर टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता पंकज पूनिया पर नोएडा में एफआईआर
By - Bhaskar Hindi |20 May 2020 7:00 PM IST
योगी पर टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता पंकज पूनिया पर नोएडा में एफआईआर
गौतमबुद्धनगर, 20 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता पंकज पूनिया यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर टिप्पणी करके कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। नोएडा पुलिस ने उनके खिलाफ आईटी एक्ट सहित तमाम धाराओं में मुकदमा कायम कर दिया है।
मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस मुख्यालय ने भी की है। जिला पुलिस के मुताबिक, पंकज पूनिया ने सोशल मीडिया पर ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की थी।
इस बाबत बुधवार को सेक्टर 39 थाना पुलिस ने पंकज पूनिया के खिलाप एफआईआर दर्ज कर दी। मुकदमा धारा 295ए, 500, 505, 153ए और 66 आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच के लिए जिला पुलिस मुख्यालय ने अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा के निर्देशन में विशेष टीम का गठन कर दी है।
-- आईएएनएस
Created On :   21 May 2020 12:30 AM IST
Tags
Next Story