बेंगलुरूः एयरो इंडिया शो के दौरान पार्किंग में लगी आग, 300 कारें खाक
- एयरो शो स्थल पर पार्किंग में लगी भीषण आग।
- करीब 100 गाड़ियां आग की चपेट में आईं।
- बेंगलुरू में एयरो इंडिया शो के दौरान फिर बड़ा हादसा।
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। बेंगलुरू में चल रहे एयरो इंडिया शो के दौरान शनिवार को एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। शो के दौरान कार पार्किंग में अचानक आग लगने से 300 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं, हादसा पार्किंग में खड़ी एक कार में आग लगने के कारण हुआ, जिसकी लपटों की चपेट में आकर सैकड़ों कारें जल गईं। आस-पास की घास में आग लगने के कारण चारों तरफ धुएं का गुबार बन गया है, जिसके बाद एयरो शो को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। अब आसमान साफ होने के बाद ही शो हो पाएगा।
Karnataka: According to the fire department, 80-100 cars gutted in fire near the venue of #AeroIndia2019 in Bengaluru pic.twitter.com/pwpTKDzIgT
— ANI (@ANI) February 23, 2019
आपको बता दें कि, इससे पहले एयरो इंडिया शो के उद्घाटन से पहले भी हादसा हुआ था। प्रैक्टिस के दौरान हरियाणा के हिसार के रहने वाले साहिल गांधी का एयरक्राफ्ट 19 फरवरी को दूसरे एयरक्राफ्ट से टकरा गया था, प्लेन से बाहर न निकल पाने के कारण उनकी मौत हो गई थी, हालांकि दूसरे विमान से सवार दो पायलट अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए थे।
Vehicles got fire at parking area of #AiroIndia show at Yalahanka. Fire fighters On the spot.@DGP_FIRE @SunilagarwalI @KarnatakaVarthe pic.twitter.com/5YAk2izsDx
— Karnataka Fire Dept (@KarFireDept) February 23, 2019
शनिवार को कार पार्किंग में अचानक आग लग गई, आसमान में धुएं का गुबार दिखने लगा, जिसके बाद अफरातफरी का महौल बन गया, हालांकि तुरंत ही घटना की जानकारी दमकल को दी गई थी।
24 फरवरी तक चलेगा एयरो शो
गौरतलब है कि सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को एयरो इंडिया 2019 शो के दौरान स्वदेश में बने लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी थी। यह पहला मौका था जब किसी सेना प्रमुख ने लड़ाकू विमान में उड़ान भरी हो। एयरो इंडिया शो में दुनिया भर से 100 विमान शामिल हुए हैं। यह शो 24 फरवरी तक चलेगा, जिसमें अमेरिका की बोइंग से लेकर फ्रांस के राफेल विमान तक शामिल हैं।
Created On :   23 Feb 2019 1:41 PM IST