दिल्ली की फैक्ट्री तो कोलकाता के बाजार में भीषण आग, 60 दमकलें मौजूद
- कोलकाता: कैनिंग स्ट्रीट के बगरी बाजार में लगी भीषण आग।
- दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद।
- दिल्ली के उद्योग नगर इलाके की एक फैक्ट्री में लगी आग।
- धुएं की वजह से आग बुझाने में हो रही दिक्कत।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आगजनी की घटनाओं से अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। दोनों स्थानों पर मिलाकर 60 दमकलें आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। कोलकाता में कैनिंग स्ट्रीट के पास स्थित बगरी बाजार में भीषण आग लगने से के बाद 30 फायर बिग्रेड मौके पर मौजूद हैं। शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को बगरी बाजार में आग लगी और देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि उस पर काबू पाना काफी मुश्किल लग रहा है। दूसरी तरफ रविवार सुबह दिल्ली के उद्योग नगर इलाके की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यहा भी 30 दमकलें मौजदू हैं।
Delhi: Fire breaks out in a factory in Udyog Nagar area, 30 fire tenders at the spot. pic.twitter.com/EEFHuG4lxI
— ANI (@ANI) September 16, 2018
जानकारी के मुताबिक आग लगने वाली इमारतों में अधिकतर दवाई की दुकानें हैं। वहीं आग लगने के कारण पूरा इलाका धुएं से भर गया है। जिसकी वजह से दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है।
कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी ने बताया, सुबह 2.45 मिनट पर आग लगी है। अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया मार्केट में बिल्डिंग की संख्या ज्यादा होने की वजह से आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कोलकाता में भी आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग बुझाने की कोशिश लगातार जारी है। मौके पर दमकल की करीब 30 गाड़ियां मौजूद हैं। फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Created On :   16 Sept 2018 7:46 AM IST