जम्मू-कश्मीर: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 4 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 4 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर
हाईलाइट
  • एक मेजर सहित भारतीय सेना के चार जवान शहीद।
  • दो आतंकी भी ढेर।
  • पाकिस्तानी ने भारतीय सेना के ठिकानों पर की फायरिंग।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। कश्मीर के गुरेज में LOC से सटे बकतूर सेक्टर में बीती रात पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय ठिकानों पर गोलीबारी की। जिसमें एक मेजर सहित सेना के चार जवान शहीद हो गए। सेना ने जवाबी फायरिंग करते हुए चार आतंकियों को मार गिराया। रात भर बारिश के बीच दोनों सेनाओं की ओर से फायरिंग जारी रही। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के अलावा नागरिकों के ठिकानों पर भी गोलाबारी की। पाकिस्‍तान की ओर से आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए लगातार कवरिंग फायरिंग की जा रही है। इस दौरान पाकिस्‍तान की ओर से मोर्टार भी दागे जा रहे हैं। पाकिस्‍तान की ओर से अभी भी फायरिंग जारी है। भारतीय जवान भी लगातार पाकिस्‍तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

 

 

 

 

 

 


सैन्य सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना को उकसाने के लिए फायरिंग की थी, लेकिन जब फायरिंग तेज होने लगी तो भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। सुबह तक दोनों तरफ से एक दूसरे के ठिकानों पर रुक रुक कर गोलाबारी होती रही। जिस तरीके से पाकिस्तानी सैनिकों ने जंगबंदी का उल्लंघन कर गोलीबारी की है, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि वह घुसपैठियों को इस तरफ धकेलना चाहते थे। इसलिए घुसपैठ के प्रयास को नकारा नहीं जा सकता और इसी को ध्यान में रखते हुए 36 आरआर और 9 ग्रेनेडिर्यस के जवानों ने नैनी और बक्तूर के इलाकों में घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया है।
 

Created On :   7 Aug 2018 12:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story