- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Firing between army and militants continues army man martyrs
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 4 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर
हाईलाइट
- पाकिस्तानी ने भारतीय सेना के ठिकानों पर की फायरिंग।
- एक मेजर सहित भारतीय सेना के चार जवान शहीद।
- दो आतंकी भी ढेर।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। कश्मीर के गुरेज में LOC से सटे बकतूर सेक्टर में बीती रात पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय ठिकानों पर गोलीबारी की। जिसमें एक मेजर सहित सेना के चार जवान शहीद हो गए। सेना ने जवाबी फायरिंग करते हुए चार आतंकियों को मार गिराया। रात भर बारिश के बीच दोनों सेनाओं की ओर से फायरिंग जारी रही। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के अलावा नागरिकों के ठिकानों पर भी गोलाबारी की। पाकिस्तान की ओर से आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए लगातार कवरिंग फायरिंग की जा रही है। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से मोर्टार भी दागे जा रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से अभी भी फायरिंग जारी है। भारतीय जवान भी लगातार पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
The four Army personnel who lost their lives in Gurez Sector of J&K earlier today.
— ANI (@ANI) August 7, 2018
1. Major Kaustubh Prakash Kumar Rane
2. Rifleman Mandeep Singh Rawat
3. Rifleman Hameer Singh
4. Gunner Vikram Jeet Singh pic.twitter.com/rqo83R8kvu
#JammuAndKashmir: An infiltration bid has been foiled in Gurez Sector. Two terrorists killed. One Army officer and three soldiers lost their lives. Operations underway. More details awaited. pic.twitter.com/p3kr6EcoTU
— ANI (@ANI) August 7, 2018
सैन्य सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना को उकसाने के लिए फायरिंग की थी, लेकिन जब फायरिंग तेज होने लगी तो भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। सुबह तक दोनों तरफ से एक दूसरे के ठिकानों पर रुक रुक कर गोलाबारी होती रही। जिस तरीके से पाकिस्तानी सैनिकों ने जंगबंदी का उल्लंघन कर गोलीबारी की है, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि वह घुसपैठियों को इस तरफ धकेलना चाहते थे। इसलिए घुसपैठ के प्रयास को नकारा नहीं जा सकता और इसी को ध्यान में रखते हुए 36 आरआर और 9 ग्रेनेडिर्यस के जवानों ने नैनी और बक्तूर के इलाकों में घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लादेन के बेटे ने की शादी, 9/11 हमले में शामिल रहे आतंकी को बनाया ससुर
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K: शोपियां जिले के एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकी ढेर
दैनिक भास्कर हिंदी: कश्मीर में सेना सख्त, आतंकी बने छात्र समेत 2 आतंकवादियों को किया ढेर
दैनिक भास्कर हिंदी: इमरान का निमंत्रण स्वीकारने वालों को माना जाए आतंकी : सुब्रमण्यम स्वामी
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ खत्म, दो आतंकी ढेर