पुंछ में सेना के तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी

Firing during Armys search operation in Jammu and Kashmirs Poonch
पुंछ में सेना के तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी
जम्मू-कश्मीर पुंछ में सेना के तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में सेना द्वारा शुरू किए गए तलाशी और घेराबंदी अभियान के दौरान गुरुवार को गोलियों की आवाज सुनी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेना ने सुरनकोट इलाके में धेरा की गली से सटे कई गांवों के पास घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है। एक सूत्र ने कहा, क्षेत्र की घेराबंदी और तलाशी अभियान आगे बढ़ने पर गोलियों की आवाज सुनी गई। बता दें कि इसी इलाके में तीन दिन पहले आतंकवादियों द्वारा जवानों पर हमला किया गया था, जिसमें एक जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए थे। सेना ने गुरुवार का ऑपरेशन इसी इलाके में शुरू किया और इस दौरान कथित तौर पर गोलीबारी की घटना सामने आई है।

(आईएएनएस)

Created On :   14 Oct 2021 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story