बिहार में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, मरने वालों में 1 JDU नेता
- इनमें एक JDU का नेता भी शामिल है।
- बिहार में नीतीश सरकार की शराबबंदी के बाद शराब को गोपनीय तरीके से बेचने का करोबार जारी है।
- सोमवार को बेगूसराय में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में नीतीश सरकार की शराबबंदी के बाद शराब को गोपनीय तरीके से बेचने का करोबार जारी है। सोमवार को बेगूसराय में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई जिनमें एक JDU का नेता भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक सभी शहर के पोखरिया मोहल्ले में रहते थे। रविवार देर रात सभी ने साथ में बैठकर शराब पी थी। आधी रात को जब अचानक सभी की तबीयत खराब हुई तो इन्हें अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान पांचों की मौत हो गई। मरने वालों में JDU नेता मनोज पासवान, सोन कुमार, सुनील रावत, प्रदीप व एक अन्य युवक शामिल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि इससे पहले बिहार के रोहतास जिले में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई थी। बिहार के गोपालगंज में भी 16 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद इलाके के थाना प्रभारी समेत सभी 25 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया था। इस घटना के बाद से एक बार फिर में नीतीश कुमार की "शराबबंदी" पर सवाल खड़े किए गए थे, क्योंकि जिस राज्य में शराब पर बैन लगा हुआ है, वहां शराब की सप्लाई कैसे हो रही है?
Created On :   25 Jun 2018 12:29 PM IST