महबूबा और अब्दुल्ला के बीच ट्विटर पर हुई मीठी नोक झोंक, सोशल मीडिया पर छाई
- अब्दुल्ला ने करी महबूबा की तारीफ।
- ट्वीटर पर पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच मीठी नोक-झोंक।
- मुफ्ती का अब्दुल्ला को इमोजी से जवाब।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। नेता अक्सर एक दूसरे पर किसी न किसी बात को लेकर निशाना साधते रहते हैं, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। दरअसल जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य की एक और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती पर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर ट्वीट किया जिसका जवाब महबूबा ने केवल एक इमोजी से दिया। जिसके बाद केवल आम लोग ही नहीं खुद अब्दुल्ला भी महबूबा के कायल हो गए।
@MehboobaMufti has told the Congress she will support the UPA candidate for #RajyaSabha Vice Chairman. She’s also told the BJP she will support the NDA candidate. How does that work exactly?
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 7, 2018
अब्दुल्ला का आरोप
अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि महबूबा ने कांग्रेस से कहा है कि वो राज्यसभा के उप-सभापति के चुनाव के लिए यूपीए का समर्थन करेंगी। बीजेपी से भी उन्होंने कहा है कि वो एनडीए कैंडिडेट का समर्थन करेंगी" ऐसा कैसे संभव है? अब्दुल्ला के इसी ट्वीट का उत्तर महबूबा ने केवल एक इमोजी से दिया, जो काफी पसंद किया जा रहा है।
@MehboobaMufti has told the Congress she will support the UPA candidate for #RajyaSabha Vice Chairman. She’s also told the BJP she will support the NDA candidate. How does that work exactly?
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 7, 2018
अब्दुल्ला ने की तारीफ
महबूबा के इस अनोखे जवाब ने अब्दुल्ला को लजवाब कर दिया और आखिर उन्हे भी महबूबा की तारीफ करनी ही पड़ी। उन्होने अपने ट्विटर पर लिखा कि जो भी आपका ट्विटर हैंडल चलाता है उसका सेंस ऑफ़ ह्यूमर बहुत अच्छा है।
hats off to who ever operates your account for you. They actually have a sense of humour . Nice emoji use
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 7, 2018
खबर झूठी है-महबूबा
राज्यसभा उप सभापति चुनाव में दोनों दलों को समर्थन देने वाली बात को गलत बताते हुए महबूबा ने ट्वीट किया कि एक बार फिर से झूठी ख़बर फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि तब तारीफ करनी चाहिए जब कोई इसका हकदार हो। महबूबा खुद अपना ट्विटर अकाउंट चलाती हैं।
Again fake news !. Give a compliment where its due Omar .
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) August 7, 2018
उमर अब्दुल्ला के आरोप का जवाब देते हुए महबूबा ने पिनोच्चियो इमोजी का इस्तेमाल किया था। दरअसल ये इमोजी एक काल्पनिक किरदार से प्रेरित है जो जब भी झूठ बोलता है, उसकी नाक लंबी होती जाती है। अक्सर ऐसे मामलों में तीखी नोक झोंक देखने को मिलती है, लेकिन इस बार महबूबा के इस अंदाज से मामला गर्माने की जगह हंसी मज़ाक के साथ शांत हो गया।
Created On :   8 Aug 2018 12:31 PM IST