वामपंथी पूर्व सांसद रोजा देशपांडे का निधन

Former Left MP Roja Deshpande dies
वामपंथी पूर्व सांसद रोजा देशपांडे का निधन
वामपंथी पूर्व सांसद रोजा देशपांडे का निधन
हाईलाइट
  • वामपंथी पूर्व सांसद रोजा देशपांडे का निधन

मुंबई, 19 सितंबर (आईएएनएस)। वामपंथी नेता व पूर्व सांसद रोजा देशपांडे का शनिवार की दोपहर 1 बजे निधन हो गया। वह 91 साल की थीं।

उनके परिवार से जुड़े सूत्र ने कहा कि रोजा अधिक उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं।

महिला अधिकार कार्यकर्ता और समाजसेवी रोजा के परिवार में एक बेटा व बेटी हैं। उग्र वामपंथी नेता रहे उनके पति बनी देशपांडे का 2015 में निधन हो गया था।

रोजा देशपांडे को अप्रैल में अधिक उम्र से संबंधित बीमारियों और सांस लेने में तकलीफ की वजह से दादर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।

पूर्व सांसद के पिता श्रीपद अमृत डांगे देश में वामपंथी आंदोलन के सूत्रधार थे।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   19 Sept 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story