पूर्व सांसद कृष्णा बोस का निधन
By - Bhaskar Hindi |2 May 2020 8:39 AM IST
पूर्व सांसद कृष्णा बोस का निधन
हाईलाइट
- पूर्व सांसद कृष्णा बोस का निधन
डिजिटल डेस्क, कोलकाता, 22 फरवरी (आईएएनएस)। लोकसभा की तीन बार की सदस्य और प्रतिष्ठित शिक्षाविद् और नेताजी सुभाषचंद्र बोस के भतीजे शिशिर बोस की पत्नी कृष्णा बोस का दिल का दौरा पड़ने के कारण शनिवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। यह जानकारी पारिवारिक सूत्र ने दी है।
बोस (89) के दो बेटे और एक बेटी हैं। बोस साल 1996 में कांग्रेस के टिकट पर जादवपुर से जीतने के बाद लोकसभा की सदस्य बनी थीं। बाद में, उन्होंने 1998 और 1999 में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में उसी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी। वह नेताजी रिसर्च ब्यूरो की चेयरपर्सन भी थीं।
Created On :   22 Feb 2020 1:30 PM IST
Tags
Next Story