बिहार में पूर्व नक्सली का शव बरामद

Former Naxalites body found in Bihar
बिहार में पूर्व नक्सली का शव बरामद
बिहार में पूर्व नक्सली का शव बरामद

जमुई , 19 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के एक जंगली इलाके से पुलिस ने मंगलवार को एक युवक का शव बरामद किया है, जिसकी पहचान पूर्व नक्सली रवि यादव के रूप में हुई है।

खैरा के थाना प्रभारी विनोद राम ने यहां बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने ताराटांड गांव के पास जंगली इलाके से एक शव बरामद किया है, जिसकी पहचान चरकापत्थर थाना के थमवां गांव निवासी रवि यादव (32) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया, पूर्व में यह नक्सली संगठन का सदस्य था। इसकी हत्या चाकू घोंपकर और ईंट-पत्त्थर से कूचकर की गई है। मृतक हत्या के एक मामले में वर्ष 2014 में जेल भी गया था और जमानत पर छूटा था।

थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, परंतु इस हत्या के पीछे नक्सली संगठनों में आपसी विवाद से इंकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Created On :   19 Nov 2019 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story