लोकसभा में सोमवार को शपथ लेंगे चार नए सांसद

Four new MPs will take oath in Lok Sabha on Monday
लोकसभा में सोमवार को शपथ लेंगे चार नए सांसद
लोकसभा में सोमवार को शपथ लेंगे चार नए सांसद

नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन चार नए सांसद लोकसभा में शपथ ग्रहण करेंगे। सत्र की शुरुआत सोमवार से हो रही है।

निचले सदन में सोमवार को शपथ लेने वाले नए सांसदों में बिहार के संसदीय क्षेत्र समस्तीपुर से प्रिंस राज, मध्य प्रदेश के शहडोल से हिमाद्री सिंह, महाराष्ट्र के सतारा से श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल और तमिलनाडु के वेल्लोर से डीएम कथिर शामिल हैं।

शपथ ग्रहण करने के बाद सांसद शीतकालीन सत्र में भाग लेंगे। यह सत्र 13 दिसंबर को खत्म होगा।

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता प्रिंस राज को बीते महीने बिहार प्रदेश अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया था। इससे पहले इस पद पर पशुपति कुमार पारस थे। समस्तीपुर निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने उपचुनाव में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक कुमार को शिकस्त दी थी।

भारतीय जनता पार्टी नेता हिमाद्री सिंह (31) शहडोल क्षेत्र से तीसरी बार सांसद चुनी गई हैं।

सिक्किम के पूर्व राज्यपाल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता श्रीनिवास पाटिल, भाजपा के उदयनरादे भोसले को हरा कर सांसद बने हैं।

वहीं डीएमके नेता डी. एम कथिर ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी एआईएडीएमके के उम्मीदवार ए. सी शनमुगम को हरा कर सांसद बने।

Created On :   17 Nov 2019 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story