दिल्ली में सेना की फुल ड्रेस रिहर्सल, दो दिन ये रास्ते रहेंगे बंद
- देश 15 अगस्त को अपना 71वां स्वाधीनता दिवस मनाने जा रहा है।
- रिहर्सल परेड में भारतीय सेना
- वायुसेना
- नौसेना और SWAT के अलावा NCC केडेट्स ने भी हिस्सा लिया।
- लालकिले के सामने फुल ड्रेस रिहर्सल परेड हुई।
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। देशभर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां जारी हैं। इस साल देश 15 अगस्त को अपना 72वां स्वाधीनता दिवस मनाने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य आयोजन बुधवार को लाल किले पर होना है। ऐसे में दो दिन पूर्व ही दिल्ली देशभक्ति के जज्बे से सराबोर दिखाई दी। दरअसल लाल किले पर मुख्य समारोह के आयोजन की तैयारियां पिछले सप्ताह से ही जारी हैं। लालकिले के पास शनिवार के बाद सोमवार सुबह भी यहां फुल ड्रेस रिहर्सल हुई।
Full dress rehearsal held earlier today at Red Fort in Delhi ahead of #IndependenceDay 2018 pic.twitter.com/3kaRqiStrN
— ANI (@ANI) August 13, 2018
एक तरफ तो स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में जश्न का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली के कई मार्गों पर डायवर्जन किया जा रहा है और कुछ मार्गों को बंद किया गया हैं। दिल्ली पुलिस ने इसको लकेर एडवाइजरी भी जारी की है। सोमवार (13 अगस्त) और बुधवार (15 अगस्त) के दिन नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्पलेनैड रोड और इनको जोड़ने वाली सड़कें सुबह पांच बजे से सुबह नौ बजे तक बंद रहेंगी।
इसके अलावा, 14 अगस्त को रात 12 बजे से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन ब्रिज से वजीराबाद ब्रिज के बीच सामान ढोने वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। वहीं महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां के बीच सुबह चार बजे से सुबह 11 बजे तक अंतर्राज्यीय बसों को आवागमन की इजाजत नहीं रहेगी। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर 14 अगस्त सुबह छह बजे से 15 अगस्त दोपहर दो बजे तक पार्किंग सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी।
रिहर्सल में भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना के अलावा NCC केडेट्स ने भी हिस्सा लिया। रिहर्सल परेड में दिल्ली पुलिस के विशेष हथियार और रणनीति यानी SWAT टीम भी मौजूद थीं।
Created On :   13 Aug 2018 12:58 PM IST