- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Gangster accused of Moosewala murder killed in encounter, police surrounded another, three soldiers injured
मूसेवाला हत्याकांड : पंजाब में जारी मुठभेड़ में मुख्य आरोपी सहित चार शूटर्स ढेर, तीन जवान जख्मी, जारी है एनकाउंटर
हाईलाइट
- पुलिस ने घेराबंदी कर इलाके को सील कर दिया है।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। मशहूर मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी जगरूप रूपा सहित चार शूटर्स को मार गिराया है, जबकि दूसरे को पुलिस ने घेरा हुआ है। इस कार्रवाई के दौरान पंजाब पुलिस के तीन जवान भी जख्मी हो गए। स्थानीय विधायक जसविंदर ने यह दावा किया है कि पुलिस ने 4 घंटे से जारी मुठभेड़ में अभी तक 4 शूटर्स को मार गिराया है।
ये एनकाउंटर अमृतसर जिले के अटारी में पाकिस्तान की सीमा से सटे चिचा भकना गांव में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, अभी भी पुलिस को अटारी गांव में 2-3 गैंगेस्टर छुपे होना की आशंका है। पंजाब पुलिस को सूचना मिली थी कि मूसेवाला हत्याकांड में शामिल बदमाश अटारी गांव की एक पुरानी हवेली में छिपे हुए है, जिसके बाद पंजाब ने सर्च ऑपरेशन के तहत छापा मारा तो बदमाशों की तरफ से फायरिंग की गई, जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग खोल दी। इस बीच गैंग का एक आरोपी मारा गया है, जबकि इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए है।
अभी भी मुठभेड़ जारी है। फिलहाल, पुलिस ने घेराबंदी कर इलाके को सील कर दिया है।
आपको बता दें, 29 मई को पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी कनाडा बेस्ड लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग ने ली थी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
समझौते पर हस्ताक्षर: स्नैपडील अगले महीने सरकार के ओएनडीसी नेटवर्क पर लाइव होगा
नई दिल्ली: पॉजिटिव होने के लिए पॉजिटिव लाइफ जीना जरूरी: प्रो. द्विवेदी
बिहार : बिहार : छीनाझपटी का विरोध करने पर बदमाशों ने शख्स को जिंदा जलाया, हुई मौत
ब्रह्मास्त्र: सिडनी लाइव कॉन्सर्ट में रिलीज से पहले अरिजीत का केसरिया गाने का वीडियो वायरल
हॉलीवुड: स्थानिक ऑडियो में लाइव परफॉर्मेस के साथ म्यूजिक सत्र लाया एप्पल