गौतमबुद्ध नगर : काला बाजारी के चक्कर में दुकानें सील, 25 हजार नगद जुर्माना ठोंका

Gautam Budh Nagar: Shops sealed in the black market, 25 thousand in cash fine
गौतमबुद्ध नगर : काला बाजारी के चक्कर में दुकानें सील, 25 हजार नगद जुर्माना ठोंका
गौतमबुद्ध नगर : काला बाजारी के चक्कर में दुकानें सील, 25 हजार नगद जुर्माना ठोंका
हाईलाइट
  • गौतमबुद्ध नगर : काला बाजारी के चक्कर में दुकानें सील
  • 25 हजार नगद जुर्माना ठोंका

गौतमबुद्ध नगर, 29 मार्च (आईएएनएस)। जिलाधिकारी की टीमों ने रविवार को अलग अलग जगहों पर छापामारी की। छापामारी करने की वजह थी लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी को रोकना। साथ ही टीमों ने कई जगह पर छापे मारकर जांच की कि कहीं, नकली सेनेटाइजर तो नहीं बन रहा है। छापेमारी की इस कार्यवाही के दौरान सीलबंदी भी की गई। मौके पर ही आर्थिक दंड भी लगाया गया।

रविवार रात आईएएनएस को यह जानकारी जिले के डीएम बीएन सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान जिले में 85 दुकानों की जांच की गई। इन टीमों का नेतृत्व मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह कर रहे थे। इस दौरान लॉकडाउन जैसी समस्या में भी कालाबाजारी करने के आरोप में जूही मिश्र पर 25 हजार का नकद दंड लगाया गया।

जिला मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के मुताबिक, छापेमारी के दौरान जहां जहां अनियमितताएं और कालाबाजारी मिली उन जगहों को सील कर दिया गया है। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ताकि आम आदमी को इस मुसीबत में और ज्यादा मुसीबत या महंगाई का सामना न करना पड़े।

-- आईएएनएस

Created On :   30 March 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story