गहलोत राज्यपाल से मिलेंगे, उनके सामने विधायकों की होगी परेड

Gehlot will meet Governor, MLAs will be paraded in front of him
गहलोत राज्यपाल से मिलेंगे, उनके सामने विधायकों की होगी परेड
गहलोत राज्यपाल से मिलेंगे, उनके सामने विधायकों की होगी परेड
हाईलाइट
  • गहलोत राज्यपाल से मिलेंगे
  • उनके सामने विधायकों की होगी परेड

जयपुर, 24 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने समर्थक विधायकों के साथ आज अपराह्न राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेंगे। अपने समर्थक विधायकों के जरिए वह दिखाएंगे कि उनकी सरकार बहुमत में है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गहलोत ने गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात की थी और विधानसभा सत्र बुलाने पर चर्चा की थी कि सरकार ने सदन में अपना बहुमत समर्थन सोमवार को दिखाने की योजना बनाई है। हालांकि, रिपोर्ट दाखिल करने तक राजभवन की ओर से कोई जवाब नहीं आया।

गहलोत ने शुक्रवार को हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्यपाल से मिलने की योजना बनाई जिसमें 14 जुलाई को स्पीकर सीपी जोशी द्वारा सचिन पायलट सहित 19 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के नोटिस को लेकर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दया गया है।

हाईकोर्ट ने केंद्र को मामले में पक्षकार बनाने की याचिका भी स्वीकार कर ली है।

Created On :   24 July 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story