जनरल बिपिन रावत होंगे देश के पहले सीडीएस

By - Bhaskar Hindi |30 Dec 2019 7:30 PM IST
जनरल बिपिन रावत होंगे देश के पहले सीडीएस
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त होने जा रहे जनरल बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होंगे।
जनरल रावत अब रक्षा मंत्रालय के प्रधान सैन्य सलाहकार और सैन्य मामलों के नए विभाग के प्रमुख होंगे।
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने निर्णायक प्रक्रिया की गोपनीयता हवाला देते हुए कहा, भारत के पहले सीडीएस की नियुक्ति की फाइल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सोमवार की सुबह अनुमोदित किया है।
जनरल रावत 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे। सरकार ने घोषणा की है कि रावत को सीडीएस नियुक्त किया गया है, वह 65 वर्ष की उम्र यानी 31 मार्च, 2023 तक इस पद पर बने रहेंगे।
Created On :   31 Dec 2019 1:00 AM IST
Tags
Next Story