कोरोना का असर: दिल्ली की गाजीपुर मंडी में सैनिटाइजेशन, अगले दो दिनों तक रहेगी बंद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर सब्जी एवं फल मंडी को सैनिटाइज करने के लिए गुरुवार से अगले दो दिनों तक बंद रखा गया है। यह जानकारी मंडी के एक सूत्र ने दी। बताया गया कि, गाजीपुर कृषि उपज मंडी समिति यानी एपीएमसी के दो अधिकारी समेत कुछ व्यापारियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद मंडी को सैनिटाइज किया जा रहा है। मंडी में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
Delhi: Sanitisation work being carried out at the Ghazipur wholesale fruit and vegetable market today. The market has been closed for 2 days for sanitisation, after secretary and deputy secretary of the market tested positive for #COVID19. pic.twitter.com/h1MAnnduTw
— ANI (@ANI) May 14, 2020
आढ़ती अशोक खेड़ा ने भी गाजीपुर मंडी दो दिनों के लिए बंद होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एहतियाती तौर पर मंडी को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसलिए दो दिनों के लिए मंडी बंद कर दी गई है।
Coronavirus India: 24 घंटे में 3722 नए केस, 134 की मौत, अब तक 78 हजार से ज्यादा लोग हुए संक्रमित
बता दें कि देश की राजस्थानी स्थित एशिया में फलों और सब्जियों की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर में पिछले महीने कोरोनावायरस संक्रमण से एक आढ़ती की मौत हो गई थी। आजादपुर मंडी कोरोना संक्रमण के करीब 18 मामले पाए गए, जिसके बाद एहतियात के कई कदम उठाए गए थे। मंडी में हालांकि फलों और सब्जियों की आवक व उठाव निरंतर जारी है।
Created On :   14 May 2020 3:00 PM IST