गोवा का छात्र युद्धग्रस्त यूक्रेन से स्वदेश लौटा

Goa student returns home from war-torn Ukraine
गोवा का छात्र युद्धग्रस्त यूक्रेन से स्वदेश लौटा
घर वापसी गोवा का छात्र युद्धग्रस्त यूक्रेन से स्वदेश लौटा
हाईलाइट
  • गोवा का छात्र युद्धग्रस्त यूक्रेन से स्वदेश लौटा

डिजिटल डेस्क, पणजी। युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसा गोवा का छात्र रूपल गोसावी मंगलवार को गोवा के डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचा। यूक्रेन के टेरनोपिल में टेरनोपिल नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे गोसावी मंगलवार को रोमानिया से रेस्क्यू फ्लाइट के जरिए नई दिल्ली पहुंचे थे।

गोसावी ने गोवा हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने हमसे संपर्क किया और सुरक्षित मार्ग का आश्वासन दिया। हवाईअड्डे पर राज्य के परिवहन मंत्री मौविन गोदिन्हो ने गोसावी की अगवानी की।

आईएएनएस

Created On :   1 March 2022 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story