दैनिक भास्कर हिंदी: सोपोर में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला, LOC पर एक शहीद

March 21st, 2019

हाईलाइट

  • सीआरपीएफ कैंप पर आंतकियों ने किया हमला।
  • सीआरपीएफ कैंप पर ग्रैनेड से हमला किया।
  • सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा।

डिजिटल डेस्क, सोपोर। देश में जहां होली मनाई जा रही है, वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के नापाक मंसूबे  जारी है। आतंकियों ने सोपोर में सीआरपीएफ कैंप पर ग्रैनेड से हमला किया है। इस हमले में एक एसएचओ समेत दो जवानों के घायल हो गए है। वही नियंत्रण रेखा पर पाक ने संघर्ष विराम तोड़ते हुए फायरिंग की, इसमें रायफल मेन याशपाल शहीद हो गए हैं। 

उत्तर कश्मीर के सोपोर में एसबीआई बैंक के पास मुख्य चौक में स्थित सीआरपीएफ कैंप पर आंतकियों ने हमला किया है। पूरे इलाके की सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर दी है। ऑपरेशन के दौरान व्यवधान से बचने के लिए सोपोर में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। इससे पहले बुधवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी के सबूत मिलने पर शोपिया और बारामुला में सर्च अभियान चलाया था। पाकिस्तान ने एलओसी पर भी संघर्ष विराम तोडते हुए गोलीबारी की। भारतीय सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान को इसका करारा जवाब दिया है। 

बुधावर को सुरक्षाबवों ने बारामुला में आतंकियों के एक ठिकाने को भी ध्वस्त कर दिया। ठिकाने से एक एके47 राइफल, जूते व कुछ सामान्य बरामद हुआ है।
 

 


 

खबरें और भी हैं...