गुरुग्राम: जमीन विवाद से जुड़े दोहरे हत्याकांड में तीन गिरफ्तार
- गुरुग्राम: जमीन विवाद से जुड़े दोहरे हत्याकांड में तीन गिरफ्तार
गुरुग्राम, 25 नवंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि गुरुग्राम में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक गिरोह का मास्टरमाइंड भी शामिल है, जिसने अगस्त 2020 में सेक्टर -9 के बसई में 1,000 वर्ग गज के जमीन विवाद में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की हत्या कर दी थी। इसकी जानकारी गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार को दी।
तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिसकी पहचान मुख्य आरोपी 23 वर्षीय पवन नेहरा है जो कि बिलासपुर का रहने वाला है। अन्य दो आरोपी झज्जर जिले के 23 वर्षीय सावन उर्फ जेडी और रोहतक जिले के 23 वर्षीय मोनू उर्फ सुक्खा के रुप में हुई।
पुलिस ने मामले में तीनों संदिग्धों की पहचान की और उनके गिरोह के मालिकों के साथ उनके कथित संबंधों का पता लगाया जा रहा है, जो रेवाड़ी और भोंडसी जेल में बंद हैं।
एवाईवी/एएनएम
Created On :   25 Nov 2020 10:01 PM IST