गुरुग्राम : सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

Gurugram: Two people died in a road accident
गुरुग्राम : सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
गुरुग्राम : सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
हाईलाइट
  • गुरुग्राम : सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

गुरुग्राम, 18 नवंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम में लापरवाही से बाइक चला रहे दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बिहार के सिवान का धीरज(22) और उत्तरप्रदेश के मैनपुरी का समीर(21) शराब पीकर बाइक से घर जा रहे थे और मंगलवार रात को सेक्टर 75 के पास एक पेड़ से उनकी बाइक टकरा गई।

पुलिस ने कहा, धीरज ने काफी शराब पी रखी थी और काफी तेज रफ्तार से बाइक चला रहा है, जिस वजह से उसने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और पेड़ से जा टकराया। दुर्घटना के वक्त दोनों बिना हेलमेट के थे।

जांच अधिकारी सुभाष कुमार ने कहा, दोनों को सिर पर चोट लगी और मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

धीरज एक सब्जी विक्रेता था और समीर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था।

उन्होंने कहा, खेड़की दौला पुलिस स्टेशन में दुघर्टना की वजह से मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को उनके परिजनों का सौंप दिया गया है।

आरएचए/एएनएम

Created On :   18 Nov 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story