राहुल नहीं हैं हार्दिक पटेल के पसंदीदा नेता, कहा- पीएम मोदी सर्वाधिक नापसंद

hardik patel not like rahul gandhi, he say pm modi Most dislike
राहुल नहीं हैं हार्दिक पटेल के पसंदीदा नेता, कहा- पीएम मोदी सर्वाधिक नापसंद
राहुल नहीं हैं हार्दिक पटेल के पसंदीदा नेता, कहा- पीएम मोदी सर्वाधिक नापसंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गुजरात में पाटीदार नेता के तौर पर ऊभरे हार्दिक पटेल ने कांग्रेस और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी है। पाटीदार समाज के चर्चित नेता हार्दिक पटेल ने साफ कर दिया है कि उनका पसंदीदा नेता राहुल गांधी नहीं हैं, बल्कि दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे हैं। आपको बता दें कि यह वही हार्दिक पटेल हैं, जो गुजरात में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कंधे से कंधा मिलाकर साथ चले थे। मगर अब उनके सुर कुछ बदले बदले से नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : भोपाल में युवा पत्रकारों ने चलाया "स्वच्छता श्री अभियान", महापौर ने लगाई झाड़ू

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक हिंदी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में जब हार्दिक पटेल से उनकी पसंद और नापंसद के बारे में पूछा गया था, इसी सवाल के जवाब में उन्होंने यह जवाब दिया। अपनी बात रखते हुए इस युवा पाटीदार नेता ने इस बात से भी साफ इंकार किया है कि राहुल गांधी उनके नेता हैं। इस दौरान उनके साथ गुजरात के कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर भी मौजूद थे। हार्दिक ने कहा कि मेरे चरित्र हनन के लिए मेरे बेडरुम तक कैमरे लगा दिए गए। उन्होंने कहा कि गुजरात में चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने धन-बल का जमकर इस्तेमाल किया। 

सूरज से मिलने पहुंचे हार्दिक
हार्दिक ने शुक्रवार की दोपहर कांग्रेस के युवा नेता व मुंबई युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरज सिंह ठाकुर के असल्फा स्थित घर पर जाकर उनसे मुलाकात की। सूरज ठाकुर इसके कांग्रेस पार्टी की छात्र ईकाई एनएसयूआई के मुंबई अध्यक्ष थे। दोनों युवा नेताओं के बीच मुंबई व महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर चर्चा हुई। सूरज सिंह ठाकुर राजपूत समाज से हैं। समझा जा रहा है कि महाराष्ट्र में मोदी सरकार के खिलाफ युवाओं का आंदोलन शुरु करने को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई है।

Created On :   23 Feb 2018 11:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story