यौन उत्पीड़न का शिकार बने बच्चों का कहना है की इसके खिलाफ उन्होंने कई बार गुरूकुल प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन किसी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। रोते-बिलखते बच्चों ने गुरुकुल में रहने से परिजनों के सामने इनकार कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों से पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए।
- बंगाल में आज पीएम मोदी की 3 रैलियां, वर्धमान-कल्याणी और बारासात में करेंगे जनसभा
- बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी आज चार रैलियों को करेंगी संबोधित, नॉर्थ 24 परगना और नदिया में करेंगी जनसभा
- लॉकडाउन पर बोले ओवैसी- उम्मीद है मार्च 2020 वाली गलती इस बार नहीं होगी
- पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा आज, वर्धमान-कल्याणी और बारासात में रैलियों को करेंगे संबोधित
- वाराणसीः सुबह 6 से पहले और शाम 4 बजे के बाद नहीं जा सकेंगे घाट, कोरोना के कारण फैसला
रक्षाबंधन पर मिलने पहुंचे परिजन, गुरुकुल के 6 बच्चों ने रोते हुए बताया- हमारा यौन उत्पीड़न हो रहा
हाईलाइट
- गुरूकुल के सीनियर छात्रों पर ही मासूमों ने शोषण करने का आरोप लगाया है।
- गुरूकुल रोहतक से 8 किलोमीटर दूर भैय्यापुर लाढ़ौत में स्थित है।
- बच्चों ने परिजनों को बताया कि एक साल से सीनियर छात्र उनका यौन शोषण कर रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा के एक गुरुकुल में 6 बच्चों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। उत्पीड़न की बात बच्चों ने अपने परिजनों को उस समय बताई, जब वो रक्षाबंधन पर उनसे मिलने आए थे। बच्चों ने रोते हुए परिजनों को ये बात बताई। गुरुकुल के सीनियर छात्रों पर ही मासूमों ने शोषण करने का आरोप लगाया है। गुरुकुल रोहतक से 8 किलोमीटर दूर भैय्यापुर लाढौत में स्थित है।
दरअसल त्यौहारों पर अक्सर बच्चों से मिलने आने वाले वाले परिजन रक्षाबंधन पर भी मिलने आए थे। परिजनों को देख बच्चे रोने लगे और उन्हें पूरी आपबीती बताई। बच्चों ने परिजनों को बताया कि एक साल से सीनियर छात्र उनका यौन शोषण कर रहे हैं। इसके बाद बच्चों के परिवार ने हंगामा शुरू कर दिया। मामले में पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन गुरुकुल प्रबंधन के शिक्षक और अधिकारी फरार हो गए।


बच्चों के यौन शोषण के इस मामले में पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ितों की मेडिकल जांच कराने के बाद बाल संरक्षण अधिकारी को भी मामले की जानकारी दे दी है। बताया जा रहा है कि बाल संरक्षण अधिकारी की टीम गुरूकुल का दौरा कर सकती है।