रक्षाबंधन पर मिलने पहुंचे परिजन, गुरुकुल के 6 बच्चों ने रोते हुए बताया- हमारा यौन उत्पीड़न हो रहा

रक्षाबंधन पर मिलने पहुंचे परिजन, गुरुकुल के 6 बच्चों ने रोते हुए बताया- हमारा यौन उत्पीड़न हो रहा
हाईलाइट
  • गुरूकुल के सीनियर छात्रों पर ही मासूमों ने शोषण करने का आरोप लगाया है।
  • गुरूकुल रोहतक से 8 किलोमीटर दूर भैय्यापुर लाढ़ौत में स्थित है।
  • बच्चों ने परिजनों को बताया कि एक साल से सीनियर छात्र उनका यौन शोषण कर रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा के एक गुरुकुल में 6 बच्चों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। उत्पीड़न की बात बच्चों ने अपने परिजनों को उस समय बताई, जब वो रक्षाबंधन पर उनसे मिलने आए थे। बच्चों ने रोते हुए परिजनों को ये बात बताई। गुरुकुल के सीनियर छात्रों पर ही मासूमों ने शोषण करने का आरोप लगाया है। गुरुकुल रोहतक से 8 किलोमीटर दूर भैय्यापुर लाढौत में स्थित है।

दरअसल त्यौहारों पर अक्सर बच्चों से मिलने आने वाले वाले परिजन रक्षाबंधन पर भी मिलने आए थे। परिजनों को देख बच्चे रोने लगे और उन्हें पूरी आपबीती बताई। बच्चों ने परिजनों को बताया कि एक साल से सीनियर छात्र उनका यौन शोषण कर रहे हैं। इसके बाद बच्चों के परिवार ने हंगामा शुरू कर दिया। मामले में पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन गुरुकुल प्रबंधन के शिक्षक और अधिकारी फरार हो गए।

Created On :   27 Aug 2018 10:59 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story